झुंझुनूं abhayindia.com झुंझुनूं नगर परिषद (Jhunjhunu Nagar Parishad) में मंगलवार को हुए सभापति के चुनाव में नचा इतिहास बन गया। इस चुनाव में 25 वर्षीय पढी नगमा बानो (Nagma Bano) 47 मतों से सभापति चुनी गई है। 11वीं तक नगमा दूसरी महिला सभापति बनी है। इससे पहले भारती टीबड़ा भी सभापति बन चुकी।
आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी नगमा बानो को कुल 53 मत मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी बतुला बानो को महज छह मत मिले, जबकि भाजपा के दस पार्षद जीतकर आए थे। एक मत निरस्त हो गया था। भाजपा ने निर्दलीय पार्षद बतूला बानो को प्रत्याशी बनाया था। झुंझुनूं नगर परिषद के 60 वार्डों के लिए चुनाव हुए थे।
बीकानेर उपमहापौर चुनाव : भाजपा में भितरघात, मंथन का दौर शुरू, कांग्रेस को…
महाराष्ट्र : शिवसेना का सीएम, राकांपा का डिप्टी सीएम, कांग्रेस का स्पीकर…