








जयपुर abhayindia.com राजस्थान सरकार ने नगरीय निकाय चुनावों में महापौर/सभापति/अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष करवाने के निर्णय के बाद आज स्वायत्त शासन भवन में इसके लिए लॉटरी निकाली गई। लॉटरी में बीकानेर नगर निगम महापौर महिला सामान्य वर्ग का होगा।
हाल ही में बनाए गए दो जयपुर हेरिटेज नगर निगम और जयपुर ग्रेटर नगर निगम की दोनों सीटों के लिए महिला ओबीसी वर्ग के रखी गई है।
कोटा संभाग में 21 में से 06 एससी, 04 ओबीसी और 11 सामान्य के लिए हैं। भरतपुर संभाग के रूपवास में महिला एससी रिजर्व रखी गई है। कोटा संभाग में कोटा उत्तर और बारां में महिला एससी के लिए सीट आरक्षित रखी गई।
अजमेर संभाग में मालपुरा, टोडारायसिंह, गंगापुर, केकड़ी, परवतसर, शहपुरा, विजयनगर ओबीसी के लिए आरक्षित रखी गई है तो वही डीडवाना, नागौर, सरवाड, मकराना, मुंडवा, उनियारा और नसीराबाद सामान्य महिला आरक्षित।
जोधपुर संभाग में आबू रोड, पाली, बाली, पीपाड़सिटी, बाड़मेर ओबीसी के लिए आरक्षित रखी गई है तो वही जोधपुर संभाग की कुल 26 निकायों के लिए 04 एससी और एसटी के लिए, ओबीसी के लिए 05, और सामान्य के लिए 17 हैं। जोधपुर उत्तर और जोधपुर दक्षिण दोनों सामान्य महिला।
जयपुर संभाग में किशनगढ़बास, सूरजगढ़, खेतड़ी, विद्याविहार, झुंझुनू, लोसल, नीमकाथाना, लालसोट, दौसा, फुलेरा, विराटनगर महिला सामान्य आरक्षित।





