जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। शराब और बीयर पीकर मदहोश होने वाले प्रदेश के बाशिंदे रोजाना करीब साढ़े पंद्रह करोड़ रुपए खर्च कर डालते हैं। चुनावी सीजन में इसकी खपत इससे भी ज्यादा बढऩे का अंदेशा है। रिपोटर््स के मुताबिक वित्त विभाग की ओर से निर्वाचन विभाग के भेजी सूचना के अनुसार इस साल सितम्बर महीने तक एक हजार 379 लाख 32 हजार लीटर बीयर और 458 लाख 65 हजार लीटर देशी एवं विदेशी शराब की बिक्री हुई है। इससे तीन हजार 122 करोड़ 65 लाख रुपए की शराब और बीयर की बिक्री हुई है।
सूचना के मुताबिक बीते सितम्बर में 465 करोड़ 92 लाख रुपए की बिक्री हुई है। इसमें 164 लाख 79 हजार लीटर बीयर और 78 लाख छह हजार लीटर शराब की खपत हुई। आंकड़ों के अनुसार हिसाब लगाया जाए, तो प्रदेश के बाशिन्दे रोजाना साढ़े पन्द्रह करोड़ की बीयर और शराब पी जाते हैं। अकेले जयपुर में यह आंकड़ा 68 लाख रुपए बैठता है। जयपुर शहर में देशी शराब की 194 तथा अंग्रेजी शराब की दुकानें 205 हैं। इसके अलावा जयपुर में कुल 280 बीयर बार और रेस्ट्रो बार खुले हुए हैं।
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि शराब बिक्री की रिपोर्ट रोजाना निर्वाचन विभाग को भेजी जा रही है। इसके साथ ही शराब के मैन्यूफैक्चरिंग पॉइंट, इसके बाद शराब की दुकानों और रेस्टोरेंट और तीसरे ऐसे पॉइंट, जहां पर शराब अवैध रूप से लाई जाकर स्टोर की जा रही हो, बड़ी सावधानी बरती जा रही है। विभाग के अधिकारी न केवल सभी दुकानों और रेस्टोरेंट की शराब बिक्री का स्टॉक चैक करेंगे, बल्कि क्षेत्र विशेष में बिक्री बढऩे की सूचना भी निर्वाचन विभाग देंगे।
भाजपा के दिग्गज नेता को बंदूक से गोली मारकर स्वागत करने की धमकी