Thursday, January 16, 2025
Hometrendingस्‍थापना के 12 वर्ष पूर्ण : सत्ता और समाज के बीच सशक्त...

स्‍थापना के 12 वर्ष पूर्ण : सत्ता और समाज के बीच सशक्त संवाद का माध्यम बनकर उभरा “अभय इंडिया”

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

आज 22 जून 2024 को “अभय इंडिया” सफलतापूर्वक अपनी स्‍थापना के 12 वर्ष पूर्ण कर 13वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। रीडर्स ने भी आरंभ से अब तक अपना साथ देते हुए “अभय इंडिया” की खबरों की विश्‍वसनीयता पर मुहर लगाई है। असल में, “अभय इंडिया” पत्रकारिता के उच्‍च मूल्‍यों और विश्‍वसनीयता के लिए ही जाना जाता है। सभी जानते हैं कि सकारात्‍मक पत्रकारिता के जरिये जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को हमने हमेशा बेबाकी से उठाया। कई बार ऐसे मुद्दों को लेकर “सिस्‍टम” की चूलें हिलाने में कभी कोई कसर बाकी नहीं रखी। इसके पीछे असली ताकत रीडर्स के विश्‍वास की थी।

आपको बता दें कि “अभय इंडिया” का बीज 22 जून 2012 (पुष्‍य नक्षत्र) को बोया गया जो आज बरगद की तरह फल-फूल रहा है। शुरूआत में हमारे पास सिर्फ साहस था लेकिन रीडर्स ने प्रत्‍यक्ष व अप्रत्‍यक्ष रूप से अपना सहयोग देकर इसे और मजबूती प्रदान कर दी। इस‍ीलिए “अभय इंडिया” देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की अपेक्षाओं और दायित्वों को पूर्ण करने में सफल रहा है। हमने हमेशा रीडर्स को नियमों, कानूनों, कर्तव्यों और अधिकारों के बारे में जागरूक बनाने में अहम भूमिका निभाने का प्रयास किया है।

आपको यह भी बता दें कि “अभय इंडिया” विद्यार्थियों, महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग में समान रूप से लोकप्रिय है। हमारे डिजिटल प्‍लेटफार्म पर रीडर्स को सुरूचिपूर्ण सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। “अभय इंडिया” ने आरंभ से ही बिना किसी भेदभाव और राग द्वेष के सूचनाओं का प्रेषण किया है। साथ ही सटीक व सही खबरें जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास किया है। यह वजह है कि “अभय इंडिया” आज सत्ता और समाज के सेतु के रूप में एक सशक्त संवाद का माध्यम बनकर उभरा है। यह पाठकों का स्‍नेह ही है कि विपरीत परिस्थितियों में भी अभय इंडिया अपनी निष्‍पक्ष और निर्भीकता से कभी डिगा नहीं है। चाटुकारिता, प्रलोभनों से दूर रहकर भी स्‍वस्‍थ पत्रकारिता की जा सकती है, यह अभय इंडिया ने साबित करने का प्रयास किया है।

हमारा यही ध्‍येय है कि हमारा लोकतंत्र मजबूत बने और इसकी जड़ें गहरी हों, इसके लिए यह जरूरी है कि हम अपनी भूमिका का प्रभावी ढंग से निर्वहन करें। मुझे विश्वास है कि “अभय इंडिया” अपनी सफलता को निरंतर आगे बनाए रखेगा और पत्रकारिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा। साथ ही इसी प्रकार सदैव स्वच्छ और सकारात्मक पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना योगदान देता रहेगा। सभी शुभचिंतकों को “अभय इंडिया” परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। -सुरेश बोड़ा, संपादक, अभय इंडिया, 9829217604

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular