Friday, September 20, 2024
Hometrendingसिंथेसिस के 102 विद्यार्थी एमबीबीएस के लिए चयनित

सिंथेसिस के 102 विद्यार्थी एमबीबीएस के लिए चयनित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि नीट काउंसलिंग के आल इंडिया सैकण्ड राऊण्ड में संस्थान के 102 विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज एलोट हुए हैं। जिसमें प्रेम प्रजापत को एम्स जोधपुर, जितेंद्र बिठ्ठू और शिवराज बिश्नोई को एम्स ऋषिकेश कॉलेज एलोट हुआ है।

SHIVRAJ BISHNOI
SHIVRAJ BISHNOI

इसी प्रकार संस्थान के अन्य टोपर्स में अश्विनी लखारा को एम्स नागपुर, राधेश्याम रोझ को एम्स गुवाहाटी, राधिका झँवर, कान्ता सारस्वत, मानसी सेवग, नेहा गोदारा, जितेंद्र डूडी, उषा प्रजापत, कशिश मारू, पार्थी चुघ और लीला गोदारा इत्यादि को अच्छे मेडिकल कॉलेज एलोट हुए हैं।

JITENDRA BITHU
JITENDRA BITHU

डॉक्टर गोस्वामी के अनुसार नीट यूजी में इस साल स्टेट काउंसलिंग प्रथम राऊन्ड और आल इंडिया राऊण्ड सैकंड के बाद 102 मेडिकल कॉलेज एलोट हो चुके हैं और स्टेट काउंसलिंग के सैकंड राऊन्ड एवं मोप अप के बाद यह संख्या 125 तक होने की संभावना है। इस प्रकार संस्थान का प्रत्येक 7 वां विधार्थी नीट मे चयनित हो रहा है जो कि एक बडी़ उपलब्धि है। यह संभव हुआ है सिंथेसिस गुरुजनों, सिंथेसियन्स के कठोर परिश्रम और अभिभावकों के विश्वास के कारण।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular