Saturday, February 15, 2025
Hometrendingबकाया राशि जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी में मिलेगी शत-प्रतिशत छूट,...

बकाया राशि जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी में मिलेगी शत-प्रतिशत छूट, एमनेस्टी योजना लागू

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कृषि श्रेणी के नियमित एवं कटे हुए कनेक्शनों व अन्य श्रेणी के कटे हुए कनेक्शनों के उपभोक्ताओं से बिजली की बकाया राशि की वसूली के लिए विद्युत वितरण निगमों द्वारा एमनेस्टी योजना लागू की गई है। इसके साथ ही कृषि कनेक्शनों के अनाधिकृत बढ़े हुए भार को नियमित कराने के लिए स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना भी लागू की गई है। एमनेस्टी व स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना तुरन्त प्रभाव से लागू की गई हैं।

डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र सिंह मीना ने बताया कृषि उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करने और कृषि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में वृद्धि तथा राजस्व हानि को रोकने के लिए स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना लागू की गई है। इसके साथ ही अन्य श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के कटे हुए कनेक्शनों की बकाया राशि की वसूली के लिए एमनेस्टी योजना लागू की गई हैं। एमनेस्टी योजना के तहत 31 दिसंबर, 2022 तक की बकाया राशि एक मुश्त जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। उनके मुताबिक स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना के तहत यदि कृषि उपभोक्ताओं का विद्युत भार बढ़ा हुआ पाया जाएगा तो उनसे कोई पेनल्टी राशि नहीं ली जाएगी। उनके बढे हुए भार को मात्र 30 रुपए प्रति हार्स पावर प्रति माह की दर से दो माह के लिए धरोहर राशि जमा करवा कर भार को नियमित कर दिया जाएगा।

अधीक्षण अभियंता मीना ने बताया कि इस योजना के तहत कृषि श्रेणी के नियमित एवं कटे हुए कनेक्शनों के उपभोक्ता 31 दिसंबर 2022 तक की बकाया राशि बिना ब्याज एवं पेनल्टी के एक मुश्त अथवा अधिकतम 6 द्विमासिक किस्तों में जमा करा सकेंगे। उपभोक्ता के कटे हुए कनेक्शन को कृषि नीति के प्रचलित प्रावधानों के अनुसार जोड़ा जाएगा। उनके मुताबिक जिन्होंने गत तीन वर्षों में इस तरह की योजनाओं का लाभ ले लिया है उनके लिए यह योजना उपलब्ध नहीं होगी। इस योजना के अन्तर्गत चोरी एवं दुरुपयोग के मामले शामिल नहीं किए जाएंगे। इसका लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को संबंधित सहायक अभियंता कार्यालय में आवेदन करना होगा।

मीना ने बताया कि कृषि श्रेणी के अतिरिक्त अन्य सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के 31 दिसंबर 2022 तक कटे हुए कनेक्शनों की बकाया राशि की वसूली के लिए 30 जून 2023 तक एमनेस्टी योजना लागू की गई हैं। वे इस योजना के तहत दो वर्ष पूर्व तक कटे हुए कनेक्शनों को यदि उपभोक्ता भार वृद्धि के साथ जुड़वाना चाहता है तो वह भी इस योजना का लाभ ले सकता है। योजना अवधि में योजना का लाभ उठाने वाले कृषि उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक होने पर ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि एवं नई 11 केवी लाई एवं सब-स्टेशन का खर्चा निगम की ओर से वहन किया जाएगा।

निःशुल्क दिव्यांगजन उपकरण वितरण शिविर

बीकानेर। दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा में लाने व उनके कल्याण एवं पुनर्वास के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा कार्य किये जा रहे है। इसी श्रृंखला में पाॅलिटेक्निक काॅलेज मैदान में दिव्यांगजन उपकरण वितरण समारोह का वर्चुअल उद्घाटन डाॅ. विरेन्द्र कुमार केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया गया। बीकानेर जिले में इस समारोह का उद्घाटन संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री भारत सरकार अर्जुन राम मेघवाल द्वारा दीप प्रजवलन कर किया गया।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर ओमप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा, संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी. पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अबरार पंवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी नन्द किशोर राजपुरोहित, परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, बीकानेर उधोग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसियां उपस्थिति थे।

संयुक्त निदेशक पंवार ने बताया कि इस शिविर में 336 दिव्यांगजनों को एडीप योजना के अन्तर्गत लाभांवित किया गया है। लाभांवितों को लगभग 50.58 लाख लागत के 667 सहायक यंत्र व उपकरण निःशुल्क वितरित किये गये। उन्होंने बताया कि शनिवार को वितरित किये गये आधुनिक सहायक उपकरणों में 40 मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल, 89 ट्राईसाईकिल, 51 व्हीलचेयर, 6 स्मार्ट फोन, 124 वैशाखी, 14 एम एस आई डी किट, 15 रोलेटर, 82 श्रवण यंत्र एवं अन्य उपकरण शामिल है।

केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बताया कि दिव्यांगजनों के सर्वांगिण विकास और सुलभ जीवन यापन उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है। इस अवसर सेवा आश्रम के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में दिव्यांगजन सेवा समिति के अध्यक्ष जेठाराम, अम्बाराम सेवानिवृत इंजिनियर, भीष्म कौशिक, रामेश्वर बिश्नोई, मुकेश भाटी, इनायत हुसैन, रामकुमार, सुदेश रांकावत सहित समाज सेवी भी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular