







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के पटेल नगर का एक स्कूली छात्र आयुष बिश्नोई पुत्र रामनिवास आज दोपहर तीन बजे से लापता है। उसके परिजनों ने आसपास के क्षेत्र में तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। परिजनों ने आयुष की गुमशुदगी की रिपोर्ट व्यास कॉलोनी पुलिस थाने को भी दी है।
छात्र के दादा बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि उनका पोता श्याम पब्लिक स्कूल पटेल नगर में पढता है। वह स्कूल से करीब एक बजे घर आ गया था। करीब दो घंटे तक वह घर ही था। इसके बाद अचानक वह लापता हो गया। उसकी चप्पल व जूते भी घर पर ही पडे हैं। आयुष के परिजन क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रहे हैं।



