बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर रेंज कार्यालय की स्पेशल टीम मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर लगातार प्रहार कर रही है। इसी क्रम में टीम ने दो बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अरेस्ट किया है।
पुलिस के अनुसार, जिला श्रीगंगानगर के पुलिस थाना राजियासर में एन.डी.पी.एस. एक्ट में 15 हजार रूपये का इनामी आरोपी को अरेस्ट किया गया है। आईजी ओमप्रकाश के निर्देशन में बीकानेर रेंज में चलाये जा रहे वांछित अपराधियों के धरपकड़ अभियान में रेंज स्पेशल टीम द्वारा बीकानेर रेंज के अधीनस्थ जिला श्रीगंगानगर के पुलिस थाना राजियासर में अभियोग संख्या 22/31.01.2022 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एम्ट प्रकरण में आरोपी सुभाष पुत्र लाखाराम जाति विश्नोई उम्र 38 साल निवासी कानासर पुलिस थाना भाप जिला फलौदी फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर के आदेश क्रमांक 3286-3327 दिनांक 06.12.2023 राशि 15 हजार रूपये इनाम राशि रखी गई थी। जिसको बीकानेर रेंज स्पेशल टीम द्वारा दस्तयाब किया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में विमलेश कुमार हैड कांस्टेबल, सीताराम कांस्टेबल शामिल रहे।
इसी तरह रेंज स्पेशल टीम व पुलिस थाना करणपुर ने 2 जनवरी 2025 अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधी के विरूद्ध करनपुर थाना क्षेत्र के शिव कुटिया के पास श्री करनपुर जिला श्रीगंगानगर में कार्रवाई की गई। अवैध मादक पदार्थ (अफीम) लाने की सूचना मिलने पर रेंज स्पेशल टीम व पुलिस थाना करनपुर द्वारा रोहितदत उर्फ विक्की को अरेस्ट किया गया व उनके कब्जे से 01 किलो 190 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (अफीम) बरामद किया गया। जिस पर पुलिस थाना करनपुर जिला श्रीगंगानगर में मुकदमा दर्ज किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में रामविलास उप निरीक्षक, प्रभारी डीएसटी जिला श्रीगंगानगर मय टीम, अवतार सिंह कानि. 1868 रेंज स्पेशल टीम की मुख्य भूमिका रही।