Thursday, December 26, 2024
Homeराजस्थानइनकम टैक्स ऑफिस में चोरों ने बोला धावा

इनकम टैक्स ऑफिस में चोरों ने बोला धावा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कोटा (अभय इंडिया न्यूज)। इनकम टैक्स के ऑफिस में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। वे लॉकर में रखे करीब सवा दो करोड़ रुपए की कीमत का सोना चोरी कर ले गए। इस वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। घटना की जानकारी के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। शुरूआती जांच में पता चला है है कि जो सवा दो करोड़ का सोना चोरी हुआ है वो दो दिन पहले ही ऑफिस में पहुंचा था।

विभाग की टीम ने एक सर्राफा व्यवसायी के यहां से इसे जप्त किया था। करोड़ों का सोना चोरी होने की सूचना से समूचा पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है। चोरों की तलाश के लिए नाकेबंदी की गई है, लेकिन अभी तक उनका कहीं सुराग नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार चार दिन पहले कैलाशचंद माणकचंद ज्वैलर के यहां से आयकर विभाग ने सर्वे किया था। साथ ही करीब सवा दो करोड़ रुपए की ज्वैलरी को जप्त कर टीम लेकर आई थी। सूत्रों के मुताबिक यह सोना आयकर विभाग के सहायक निदेशक ए. एल. मीणा के कमरे में रखा हुआ था। यहां पर दो अज्ञात चोर पहुंचे और शातिराना अंदाज में ऑफिस में प्रवेश कर मीणा के कमरे की अलमारी में रखा हुआ सोना चुरा ले गए। इस दरम्यान उन्होंने पहचान छिपाने के मकसद से आयकर विभाग ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए।

चोरी की सूचना मिलने पर जवाहर नगर थाना अधिकारी और पुलिस उप अधीक्षक सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही गहनता से छानबीन कर से पूरे मामले की जांच की। घटना के खुलासे के बाद रेंज के प्रधान आयकर आयुक्त एम. रघुवीर ने जांच कमेटी गठित की है। इस मामले में अधीनस्थ अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है, लिहाजा पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular