Thursday, December 19, 2024
Homeराजस्थानअप्रेल के प्रथम सप्ताह से निकलेगी इन परीक्षाओं की विज्ञप्तियां

अप्रेल के प्रथम सप्ताह से निकलेगी इन परीक्षाओं की विज्ञप्तियां

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अजमेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) बनने सहित अन्य पदों पर नियुक्ति चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की कार्ययोजना के अनुसार आरएएस सहित विभिन्न परीक्षाओं के लिए विज्ञप्तियां आगामी अप्रैल के पहले ही सप्ताह से निकल जाएगी। इन परीक्षाओं के लिए अभ्यथियों को अपने आवश्यक दस्तावेज वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) के पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर इस पोर्टल का लिंक मिल जाएगा।

सूत्रों से पता चला है कि मुख्य सचिव निहालचंद गोयल और कार्मिक सचिव भास्कर ए. सावंत की हाल में हुई बैठक के बाद आयोग ने अटकी हुई भर्तियों का विज्ञापन जारी करने की दिशा में तैयारियां तेज हो गई है। इस बार अभ्यर्थी को उसके शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक दस्तावेज की प्रतियां आयोग में जमा कराने की बजाय ओटीआर पर अपलोड करने होंगे। आयोग की वेबसाइट पर जब अभ्यर्थी किसी भी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करेगा, तो उसे वन टाइम रजिस्ट्रेशन का लिंक मिल जाएगा। उक्त लिंक पर क्लिक करने के साथ ही वह पोर्टल पर पहुंच जाएगा। वहां पर अपने दस्तावेज स्केन करके अपलोड करने होंगे। वन टाइम रजिस्ट्रेशन के पोर्टल पर अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन के लिए उसका आधार नम्बर भी बताना होगा। आवेदन में फर्जीवाड़े की गुंजाइश रोकने के लिए यह व्यवस्था की गई है। पोर्टल राज्य सरकार के अधीन होगा।

आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक अप्रेल के प्रथम सप्ताह से आरएएस परीक्षा के अलावा पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा, व्याख्याता संस्कृति शिक्षा विभाग, व्याख्याता कॉलेज शिक्षा सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं की विज्ञप्तियां जारी हो जाएगी। अभ्यर्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग के अलावा किसी भी अन्य बोर्ड या आयोग की भर्ती परीक्षा के लिए भी ओटीआर पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular