Friday, April 26, 2024
Homeराजस्थानघूस की आखिरी किश्त में धरा गया सीनियर बाबू

घूस की आखिरी किश्त में धरा गया सीनियर बाबू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

श्रीगंगानगर (अभय इंडिया न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को सिंचाई विभाग के एक सीनियर बाबू को दो हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। यह घूस सिंचाई के लिए खाला बनवाने की एवज में ली गई थी। यह घूस की आखिरी किश्त थी। इससे पहले वो घूस की रकम की दो किश्तें ले चुका था। इस बार वो एसीबी के जाल में फंस गया। यह कार्रवाई एएसपी राजेंद्र ढिंढारिया के नेतृत्व में की गई।

एएसपी ढिंढारिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सीनियर क्लर्क महेंद्र सिंह (43) निवासी ताल कॉलोनी, सूरतगढ़ जिला श्रीगंगानगर है। वह गंगानगर के ही श्रीविजयनगर में अनूपगढ़ शाखा, खंड प्रथम में सिंचाई विभाग के अधिशासी कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक है। उसके खिलाफ गांव गोमावाली, रामसिंहपुर, श्रीगंगानगर के रहने वाले मोहनलाल ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी।

परिवादी ने शिकायत में बताया कि उसकी जमीन में बना सिंचाई खाला उसके पड़ौसी किसान ने तोड़ दिया था। इसकी शिकायत मोहनलाल ने पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी। अब सिंचाई विभाग के स्तर पर सिंचाई खाला बनवाने के संबंध में एप्लीकेशन दी थी। इसे बनाने की एवज में वरिष्ठ लिपिक आरोपी महेंद्र सिंह ने परिवादी मोहनलाल से पांच हजार रुपए की घूस मांगी थी। फिर सौदा 3 हजार 100 रुपए में तय हुआ।

एएसपी राजेंद्र ने बताया कि आरोपी महेंद्र सिंह ने परिवादी मोहनलाल से तीन किश्तों में रिश्वत की रकम लेने पर रजामंदी दी थी। इसके तहत महेंद्र सिंह ने पहले छह सौ रुपए लिए। फिर सोमवार को पांच रुपए लिए। इसके बाद तीसरी और आखिरी किश्त में २००० रुपए देना तय हुआ। परिवादी मोहनलाल ने बुधवार को जैस ही तीसरी किश्त में 2000 रुपए की घूस दी, तभी एसीबी ने आरोपी महेंद्र सिंह को दबोच लिया। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular