Friday, April 26, 2024
Hometrendingबीकानेर पश्चिम से जोशी, श्रीडूंगरगढ़ से ताराचंद व नोखा से विश्नोई को...

बीकानेर पश्चिम से जोशी, श्रीडूंगरगढ़ से ताराचंद व नोखा से विश्नोई को टिकट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची बुधवार शाम को जारी कर दी गई है। इससे पहले पार्टी ने 131 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। दूसरी सूची में 31 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। इसमें बीकानेर पश्चिम से मौजूदा विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी को तीसरी बार टिकट थमाया है। श्रीडूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत तथा नोखा से बिहारी लाल विश्नोई को टिकट दिया गया है।

इनके अलावा जयपुर जिले की मालवीय नगर सीट से कालीचरण सराफ, बगरू से कैलाश वर्मा, सीकर से रतन जलधारी, शिव से खुमाण सिंह, जैसलमेर से सांग सिंह भाटी, चौहटन से आदूराम मेघवाल, श्रीगंगानगर से विनीता आहूजा, संगरिया से गुरदीप सिंह, रतनगढ़ से अभिनेष महर्षि, बस्सी से कन्हैयालाल मीणा, केशोरायपाटन से चंद्रकांता मेघवाल, दूदू से प्रेमचंद बैरवा, झोटवाड़ा से राजपाल सिंह शेखावत, रामगढ़ से सुखवंत सिंह, कठूमर से बाबूलाल मैनेजर, बसेड़्ी से छितरिया जाटव, राजाखेड़ा से अशोक शर्मा, हिंडौन से मंजू खैरवाल, सिकराय से बंशीलाल, गढ़ी से कैलाश मीणा, बांसवाड़ा से अखडू महिरा, कपासन से अर्जुन जीनगर, नाथद्वारा से महेश प्रताप ङ्क्षसह, जहाजपुर से गोविंद देव, डग से कालूलाल मेघवाल को टिकट दिया गया है।

बीकानेर: लगातार 2 बार हारे हुए को मिलेगा टिकट, जीते हुए को नहीं….!

विधायक गोपाल जोशी के फिर बदले सुर, कहा- मैडम ने कह दिया, इसलिए चुनाव तो लड़ूंगा…

पड़ताल : चुनाव और शादी के सीजन में नोटों का संकट, कैसे करेंगे खर्चा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular