Bikaner. Abhayindia.com लालासर-मुकाम में आयोजित युवा संगम व प्रतिभा सम्मान सम्मारोह से शुरू मेला नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, जुठन मुक्त, बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह रोको, स्वच्छ भारत संदेश के साथ संपन्न हुआ। समारोह में एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट किरण विश्नोई सहित विभिन्न क्षेत्रों की 300 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। यह मेला प्लास्टिक प्रतिबंध से स्वच्छ व सुंदर रहा। पर्यावरण प्रेमियों ने गले में तख्तियां लगाकर 12-15 अक्टूबर तक मुकाम -समराथल -लालासर आदि तीर्थ स्थलों व बाजारों में घूम-घूम कर कचरा बीनते हुए मेले पूर्व रूप से स्वच्छ व सुंदर रखा।
मुकाम मेले की पूर्व संध्या पर स्वामी सच्चिदानंद आचार्य आदि संतों के सानिध्य व मेघालय के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एल आर विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में गुरुजम्भेश्वर की निर्वाण स्थली लालासर साथरी में आयोजित युवा संगम और प्रतिभा सम्मान सम्मारोह में टीम प्रभारी पर्यावरण प्रेमी शिक्षक ओम प्रकाश कानासर, पर्यावरणविद खमुराम विश्नोई, जगराम मांजू, भंवरी कालीराना, किसनाराम कड़वासरा, गुमानाराम साहू, बुद्धाराम कांवा, शिक्षक जगदीश गोदारा, बगड़ू राम गोदारा, मोहित गोदारा, रोहित व उनकी टीम ने भव्य पर्यावरण संरक्षण प्रदर्शनी लगाकर श्रद्धालुओं को तांम्बे के लोटों से जलपान करवाया तथा नशा छोड़ो, जुठन त्यागों, बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह रोको, प्लाष्टिक हटाओ महाअभियान के तहत जनसमुदाय को जागरूक किया।
मुख्य अतिथि डॉ एलआर विश्नोई ने बेहद प्रभावशाली उदाहरणों के साथ जीवन में अनुशासन के महत्त्व को समझाया और जम्भेश्वर शब्दवाणी को समझने व अनुसरण पर युवाओं से संवाद किया तथा 29 नियमों पर चलकर नशे दूर रहते हुए शिक्षा व खेलों अपने कैरियर निर्माण करने की हिदायत दी।
इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान के लिए तांम्बे के लोटों से जलपान अभियान का श्रीगणेश करने वाले पर्यावरण प्रेमी शिक्षक ओम प्रकाश गोदारा कानासर व शिक्षक पर्यावरण टीम जिला फलौदी की विशेष सराहना की तथा निःस्वार्थ -निःशुल्क सेवा के लिए सम्मानित किया।