बीकानेर abhayindia.com देशनोक थाना क्षेत्र के बासी–बरसिंहसर गांव के ग्रामीणों ने गायों से भरकर ले जाई जा रही ट्रैक्टर–ट्रोली को पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। खास बात यह भी रही कि ट्रैक्टर चालक ने एक ग्रामीण युवक को छोडने के लिए बीस हजार रुपए का लालच भी दिया था, लेकिन उसका ईमान नहीं डिगा।
ग्रामीणों ने बताया कि गायों को ले जाने का यह सिलसिला पिछले काफी लम्बे से चल रहा था। पहले एक–दो बार ग्रामीणों ने पूछताछ भी की, जिसमें बताया गया कि गायों को गाढ़वाला गौशाला ले जाया जा रहा है।
गुरुवार को ग्रामीणों ने शक के आधार पर गायों से भरी ट्रैक्टर–ट्रॉली को रूकवाया तो ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को भगाने का प्रयास किया, तब ग्रामीणों ने गाड़ी को आगे लगाकर ट्रैक्टर को रूकवा लिया। चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि हम तो गायों को जूनागढ़ छोड़ देते है, आगे पता नहीं कहां जाती है। इस जवाब पर ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए और मौके पर देशनोक इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची हुई।
ग्रामीणों ने बताया कि गायों से भरी दो ट्रैक्टर–ट्रोली बीकानेर की तरफ जा रही थी। ग्रामीणों ने पीछा कर पकडऩे का प्रयास किया तो एक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को भगाकर ले गए और दूसरे को पकड़ लिया गया।
तीन विद्यालयों का नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम करने के प्रस्ताव का अनुमोदन