






बीकानेर Abhyaindia.com डायलिसिस की निर्भरता के बिना किडनी का इलाज करने के लिए मशहूर चंडीगढ़ के पास Hiims Hospital डेरा बस्सी के प्रसिद्ध डॉ. संजय श्रीवास्तव निजी कारणों से बीकानेर आए हैं। डॉ. श्रीवास्तव 13 मई को सुबह 10 बजे ट्रांसपोर्ट गली स्थित आर्ट ऑफ लिविंग में सेमिनार को संबोधित करेंगे।

सेमिनार में डॉ. श्रीवास्तव गरम पानी के द्वारा घर बैठे dialysis कैसे किया जाए, इसके बारे में जानकारी देंगे। आपको बता दें कि hiims हॉस्पिटल दुनिया का एकमात्र हॉस्पिटल है जो यह दावा करता है किडनी का इलाज ग्रेड सिस्टम के द्वारा संभव है। सेमिनार के लिए संपर्क महेश देवानी 8949129768 एवं अनिल पूनिया 8302731627

MORE STORIES