Friday, May 3, 2024
Hometrendingसिंथेसिस के योगेश की आईएमओ में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रेंक

सिंथेसिस के योगेश की आईएमओ में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रेंक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के प्रीफाउण्डेशन क्लासेज के इंचार्ज चिरायु सारवाल के अनुसार संस्थान के कक्षा 10वीं के विधार्थी योगेश गुर्जर ने साइंस ओलम्पियाड फाउण्डेशन की ओर से आयोजित इंटरनेशनल मैथ्स ओलम्पियाड में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर अंतराष्ट्रीय स्तर पर तथा नेशनल लेवल पर प्रथम रैंक हासिल की है। इनके पिता हरबीर सिंह सरकारी अध्यापक व माता कमलेश गृहणी है।

योगेश के अलावा, कक्षा 8वीं से दृश्य नागल, कक्षा 9वीं से सौम्य शर्मा व अगस्त्य शर्मा और कक्षा 10वीं से प्रद्युमन सिंह भी आईएमओ की इस परीक्षा मे गोल्ड मैडल सहित द्वितीय लेवल के लिए चयनित हुए हैं। अन्य गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में कक्षा 8वीं से अनिषा दूपगा और ध्रुव शर्मा कक्षा 9वीं से रजत चौधरी और कक्षा 10 वीं से वर्दित नारायण आचार्य, यशस्वी गर्ग व नागौर के महिपाल जाखड़ है।

चयनित हुए विधार्थियों ने बताया कि सिंथेसिस की प्रीफाऊन्डेशन टीम की मेहनत, सिंथेसिस के स्टडी मेटेरियल व ओलम्पियाड आधारित विशिष्ट टैस्ट सीरीज के कारण उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई है। इस अवसर पर सिंथेसिस डायरेक्टर्स व गुरुजनों ने बच्चों को विशिष्ट उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular