Saturday, May 10, 2025
Hometrendingतुर्की में आयोजित विश्व टेनिस मास्टर टूर प्रतियोगिता में भाग लेंगे जगदीश...

तुर्की में आयोजित विश्व टेनिस मास्टर टूर प्रतियोगिता में भाग लेंगे जगदीश तंवर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान के जगदीश तँवर (महाराणा प्रताप अवॉर्ड) भारत की ओर से 19 मार्च से 1 अप्रेल तक तुर्की में आयोजित विश्व टेनिस मास्टर टूर प्रतियोगिता में +50 में कप्तान के रूप में भाग लेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले भी जगदीश तंवर ने विश्‍व प्रतियोगिता 2019 में मिक्स युगल में रजत व 2021, क्रोशिया में कांस्य पदक जीता था। तंवर केंद्रीय वस्तु व सेवाकर विभाग बीकानेर में अधीक्षक पद पर है। जगदीश तंवर टीएन टेनिस अकादमी में बच्चों को टेनिस के गुर सिखाते हैं।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular