








बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान के जगदीश तँवर (महाराणा प्रताप अवॉर्ड) भारत की ओर से 19 मार्च से 1 अप्रेल तक तुर्की में आयोजित विश्व टेनिस मास्टर टूर प्रतियोगिता में +50 में कप्तान के रूप में भाग लेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले भी जगदीश तंवर ने विश्व प्रतियोगिता 2019 में मिक्स युगल में रजत व 2021, क्रोशिया में कांस्य पदक जीता था। तंवर केंद्रीय वस्तु व सेवाकर विभाग बीकानेर में अधीक्षक पद पर है। जगदीश तंवर टीएन टेनिस अकादमी में बच्चों को टेनिस के गुर सिखाते हैं।





