Saturday, April 20, 2024
Hometrendingआरटीओ बीकानेर में दुपहिया वाहनों के काम अटके, इधर कट रहे चालान...

आरटीओ बीकानेर में दुपहिया वाहनों के काम अटके, इधर कट रहे चालान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com क्षेत्रीय जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर में पिछले बीस दिन से मंत्रालायिक कार्मिकों की हड़ताल चल रही है। वहीं, सूचना सहायक पिछले गुरुवार ही काम पर लौटे हैं। हड़ताल के चलते वाहन शाखाओं में वाहन सम्बन्धी सैकड़ों काम की पत्रावलियां अटकी पड़ी है। सूचना सहायकों के आने से कार, जीप, ट्रेक्टर, ट्रक, बस जैसे कुछ अति आवश्यक काम तो होने लगे हैं, लेकिन दुपहिया वाहनों का नया रजिस्ट्रेशन, वाहन का नाम ट्रांसफर, डुप्लीकेट आरसी, लोन केंसिल, रिन्‍युअल आरसी जैसे महत्वपूर्ण कार्य अभी भी नहीं हो रहे है, क्योंकि कोई सूचना सहायक दुपहिया वाहनों का काम करना नहीं चाहता।

बताया जा रहा है कि एक सूचना सहायक को दुपहिया वाहन का काम करने के लिए आदेश भी किये गये। लेकिन दुपहियां वाहनों के बधित काम को करने में सूचना सहायकों ने अपने अधिकारी के आदेश को भी नहीं माना। इस संबंध में आरटीआई एसोशिएसन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट हनुमान शर्मा ने जिला कलेक्टर ओर परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर दुपहिया वाहन स्वामियों की पीड़ा को समझाते हुए बताया कि सघन जाँच अभियान के दौरान ट्रेफिक पुलिस दुपहियां वाहनों की धर- पकड़ कर रही है ओर अधिकांश दुपहियाँ वाहनों को जप्त करके चालान बना रही है। वहीं, डीटीओ कार्यालय में एक महीने से हजारों पत्रावलियाँ बिना काम के अधूरी पड़ी है। कोई अधिकारिक कार्मिक नहीं होने से पूर्व में किये गये। आवेदन भी गुम हो रहे हैं। इसलिए दुपहिया वाहन स्वामियों के हित में जल्द से जल्द लंबित काम को करवाकर वाहन स्वामी को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक नुकसान से बचाएं।

सभी 12 राशियों के जातकों के लिए (8 मई से 14 मई तक) का साप्‍ताहिक राशिफल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular