Wednesday, May 15, 2024
Hometrendingपॉलीथिन और पुरानी जेल के मामले को लेकर आयुक्‍त से मिली महिलाएं

पॉलीथिन और पुरानी जेल के मामले को लेकर आयुक्‍त से मिली महिलाएं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्‍यक्ष आशा पारीक की अगुवाई में आज संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में अवगत कराया गया कि विप्र फाउंडेशन द्वारा समयसमय पर आयुक्त नगर निगम बीकानेर पत्र देकर पॉलीथिन की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की मांग की गई है लेकिन, इसके बावजूद कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हो रही। बाजार में पॉलीथिन सरेआम बिक रही है। पॉलिथीन विक्रेताओं के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के तहत कार्यवाही अमल में लाकर पॉलीथिन की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित करवाने की मांग की गई।

इसके अलावा पुरानी जेल स्थित खाली भूमि पर कोटा शहर की तरह ही एक ऑक्सीजोन बनाकर वहां पर हरा भरा जंगल डवलप करवाया जाए ताकि बीकानेर वासियों को इन संकुचित गलियों एवं जगह पर ऑक्सीजन मिल सके। अभी राज्य सरकार द्वारा कोटा शहर में एक ऑक्सीजोन बनाया गया है उसी मॉडल पर बीकानेर में भी पुरानी जेल स्थित खाली पड़ी जमीन या अन्य जगह पर एक ऑक्सीजोन बनाया जाने की प्रभावी कार्रवाई की जानी चाहिए। ज्ञापन देने में आशा पारीक प्रदेश अध्यक्ष, मधु शर्मा जिला उपाध्यक्ष, नीतू आचार्य प्रदेश मीडिया प्रभारी, लक्ष्मी कश्यप प्रदेश सचिव एवं अन्य महिला प्रकोष्ठ की महिलाएं शामिल रहीं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular