Sunday, May 19, 2024
Hometrendingपुकार बैठकों में महिलाओं जानी मतदान प्रक्रिया, स्कूलों में विद्यार्थियों ने किया...

पुकार बैठकों में महिलाओं जानी मतदान प्रक्रिया, स्कूलों में विद्यार्थियों ने किया मॉक पोल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को विभिन्न गतिविधियां हुई। जिला कलेक्टर द्वारा नवाचार के रूप में जिले में आयोजित हो रहे पुकार अभियान के दौरान जिले भर में महिलाओं को मतदान से जुड़ी जानकारी दी गई।

अभियान के तहत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्र के वार्डों में मातृ शिशु पोषण एवं स्वास्थ्य पाठशाला आयोजित हुई। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किशोरी बालिकाओं, गर्भवती और धात्री महिलाओं सहित समस्त प्रतिभागियों को वोटर हेल्पलाइन ऐप, ईवीएम-वीवीपट तथा मतदान केंद्रों पर उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। मतदाता सूची और मतदान के दौरान जेंडर रेशो की जानकारी दी गई और प्रत्येक पात्र महिला का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का आह्वान किया गया।

वहीं, दूसरी ओर शहर के शिक्षण संस्थाओं में ईवीएम वीवीपीएटी प्रदर्शन भी जारी रहा। विद्यार्थियों ने मॉकपोल किया और वोटिंग मशीन की कार्यप्रणाली जानी। बुधवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयरामसर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयरामसर, श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल उदयरामसर के लगभग डेढ़ सौ विद्यार्थियों के समक्ष ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया। इस प्रकार सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा नोखा ब्लॉक कार्यालय पर मतदान की शपथ कार्यक्रम हुआ। आईटी विभाग के कार्मिकों को सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने की रूपरेखा पर चर्चा की गई। पशुपालन विभाग द्वारा बज्जू ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस में संस्था प्रभारियों की बैठक में मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी। कार्यक्रम की अतिरिक्त निदेशक डॉ. ओ. पी. किलानिया ने की। इस दौरान डॉ. वीरेंद्र नेत्रा मौजूद रहे। पशु चिकित्सालय बज्जू प्रभारी डॉ. सुमन नागपाल ने संस्था प्रभारियों को शपथ दिलाई।

अन्य विभागों को दिए गतिविधियां आयोजन के निर्देश : जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी नित्या के. ने बुधवार को स्वीप से संबंधित 21 विभागों द्वारा आयोजित की जा रही जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन विभागों द्वारा अब तक गतिविधियों का आयोजन नहीं किया गया है, वे इसका कैलेंडर निर्धारित करते हुए कार्यक्रम आयोजन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर इसकी समीक्षा होती है। इसके मद्देनजर जागरूकता की गतिविधियों को गंभीरता से लिया जाए तथा इनमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular