जयपुर Abhayindia.com सर्दी के सितम को देखते हुए प्रदेश के तीन जिलों के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की अवधि बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए भरतपुर, बीकानेर, दौसा और अलवर जिले में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया है। इसको लेकर इन जिलों के जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।
बीकानेर में कलक्टर नम्रता वष्णि ने शीतकालीन अवकाश 11 जनवरी तक बढा दिया है। इसी तरह दौसा जिला कलक्टर ने जिले के सभी स्कूलों में 7 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया है। इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में संचालित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का शीत लहर एवं ठंड के प्रकोप के मध्य नजर 7 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। अवकाश के दौरान स्टाफ यथावत कार्यरत रहेगा।
इसी तरह अलवर जिले के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 11 जनवरी तक बढ़ाया है। जिला कलक्टर आर्तिका शुक्ला की ओर से जारी आदेश में बताया कि मौसम विभाग की ओर जारी पूर्वानूमान के आधार पर शीतलहर और तेज सर्दी को देखते हुए 7 से 11 जनवरी तक जिले में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों को शीतलहर और सर्दी के प्रभाव से बचाने एवं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा। शेष स्टाफ यथावत कार्य करता रहेगा।
इसी तरह भरतपुर के जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं के बच्चों का अवकाश 9 जनवरी तक घोषित कर दिया है। आपको बता दें कि शिक्षा विभाग स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से 5 जनवरी घोषित किया था।