Thursday, May 16, 2024
Hometrendingक्या भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या खेलेंगे आईपीएल ? टी-20 विश्व...

क्या भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या खेलेंगे आईपीएल ? टी-20 विश्व कप …

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

स्पोर्ट्स डेस्क abhayindia.com भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या काफी समय से भारतीय टीम से बाहर है। हार्दिक पांड्या काफी वक्त से अपनी चोट को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि हाल ही में हार्दिक पांड्या की टीम मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ी कोच ने पांड्या की वापसी पर बड़ी बात कही है। कोच ने यह जताया है कि यह ऑलराउंडर वापसी करेगा।

शेन बॉन्ड ने कहा मैं सिर्फ उम्मीद कर सकता हूं कि हार्दिक पांड्या को आईपीएल से पहले कुछ क्रिकेट खेलने का मौका मिले और मेरा हमेशा से मानना है कि वापसी को लेकर जल्दबाजी करने से बेहतर है कि कुछ अधिक समय ले लिया जाए। इसके साथ ही शेन बॉन्ड ने यह भी कहा इसमें कोई संदेह नहीं कि हार्दिक पांड्या वापसी करेगा।

बीकानेर : शराब ठेकों पर होगी उपभोक्ता अधिकारों की पालना, नई आबकारी नीति…

मुझे खुशी है कि वह हार्दिक पांड्या के रिहैबिलिटेसन को लेकर पारंपरिक रवैया अपना रहे हैं और टी-20, विशेषकर आईपीएल उसकी वापसी के लिए अच्छा रहेगा क्योंकि उससे अधिक गेंदबाज़ी नहीं कराई जाएगी। हार्दिक पांड्या की एशिया कप में कमर की चोट सामने आई थी और जिससे वह लगातार जूझते रहे, वहीं टीम इंडिया के लिए भी स्थाई रूप से नहीं खेल पाए।

बीकानेर : करोड़ों के प्रोजेक्ट में बरती खामियों की सालों तक पीड़ा भोगेगा गंगाशहर, अभियंता …

पर अब उनका जल्द फिट होना जरूरी है क्योंकि इस साल टी 20 विश्व कप भी खेला जाना है जहां भारतीय टीम को एक धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी जरूरत होगी। माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या जब पूरी तरह फिट नहीं हो जाते हैं तब तक उनकी अंतर्राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं दिया जा सकता है। मौजूदा समय में भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या की जगह शिवम दुबे ने ले रखी है पर आईपीएल में हार्दिक पांड्या की जरूरत मुंबई इंडियंस को रहने वाली है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular