बीकानेर abhayindia.com “सफेद सोने” के नाम से मशहूर क्ले, जिप्सम के साथ बजरी के अवैध खनन का खेल मानो खुल्लम-खुल्ला चल रहा है। हर किसी की जुबान पर यही बात हो रही है कि खनन तो यहां लंबे समय से हो रहा है, लेकिन इसमें इतनी तेजी अबकी बार ही आई है।
यह हालात तो तब है जब राजस्थान के मुख्य सचिव तक पहुंची शिकायतों के बाद जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने पिछले दिनों ही सख्ताई दिखाते हुए अवैध खनन पर शिंकजा कसने का आव्हान करते हुए खनन वाले क्षेत्रों के उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों व पुलिस, खनिज विभाग के उच्चाधिकारियों प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये थे। लेकिन, कलक्टर की यह सख्ताई जिप्सम माफियाओं पर बेअसर साबित हो रही है।
पंचायत राज चुनाव बने राज्य सरकार व राज्य निर्वाचन आयोग के बीच फुटबाल – मेघवाल
पुख्ता तौर पर खबर मिली है कि कोलायत के मोटावता में क्ले का, जिप्सम खदानों का गढ कहे जाने वाले बज्जू इलाके में ग्रांधी, मगनेवाला, कायमवाला समेत आस-पास क्षेत्रों में अभी भी बड़े पैमाने पर जिप्सम का अवैध खनन हो रहा है। जागरूक ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों को सूचना दिये जाने के बावजूद खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही है।
बीकानेर में सफाई और पशुओं की समस्या की पोल खोल रहा ये Viral वीडियो…
ग्रामीणों ने बताया कि साप्ताहिक छुट्टियों के दो दिनों में तो जिप्सम माफियाओं को अवैध खनन की खुली छूट मिलती है। साप्ताहिक छुट्टी दो दिनों में जिप्मस माफिया चारों प्रहर मशीनें लगाकर अवैध खनन करते हैं और खनन विभाग के अधिकारी अवैध खनन की सूचना देने वालों का फोन ही नहीं उठाते। बताया जाता है कि शनिवार सुबह भी ग्रांधी गांव के कुछ खेतों में बड़े पैमाने पर हो रहे जिप्सम अवैध खनन की सूचना देने के लिये जागरूक ग्रामीणों ने खनन विभाग के अभियंताओं को लगातार मोबाईल कॉल लगाये, लेकिन उन्होंने रिसिव ही नहीं किये। ग्रामीणों ने बताया कि यह हर सप्ताह शनिवार-रविवार को होता है, जब बज्जू इलाके में बड़े पैमाने पर जिप्सम का अवैध खनन होता है। लेकिन खनन विभाग के अधिकारी कॉल रिसिव नहीं करते और पुलिस भी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेती।
हेल्थ कॉर्नर में निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच शिविर 19 को
दुगुनी तादाद में हो रहा जिप्सम का दोहन : ग्रामीणों ने बताया कि बज्जू क्षेत्र में वृहद स्तर पर जिप्सम का दोहन हो रहा है। जिप्सम खनन के ठेकेदार निर्धारित सीमा से अधिक जमीन को खोदकर दुगुनी तादाद में जिप्सम निकाल रहे है तथा हर रोज दो से चार करोड़ रूपये के जिप्सम का अवैध खनन हो रहा है। ग्रांधी, मगनेवाला तथा कायमवाला क्षेत्र में परमिट की शर्तों का उल्लंघन कर जिप्सम खनन किया जा रहा है। इसे लेकर खनन विभाग के अधिकारियों को पुख्ता तौर पर शिकायतों के बावजूद भी जिप्सम माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही में खनन अधिकारी आंखे मूंदे बैठे है।
दिल्ली का दंगल जीतने के लिए राजस्थान से जाएंगे कांग्रेस के ये 70 नेता…
कलक्टर ने यह दिये दे निर्देश : जानकारी में रहे कि कलक्टर ने बीते गुरूवार को साप्ताहिक मीटिंग में सख्त लहजे में निर्देश दिये थे कि जिले में जिप्सम व बजरी के अवैध खनन पर हर हाल में रोक लगाई जाए। इसके लिये पुलिस एवं खनिज विभाग के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी टीम बनाकर काम करें, अवैध खनन के साथ-साथ ओवरलोड वाहनों की जब्ती की कार्रवाई की जाए। परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी इस अभियान में जोड़ा जाए।