Friday, May 2, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में बदला मौसम का मिजाज, आज 13 जिलों में आंधी-बारिश का...

राजस्‍थान में बदला मौसम का मिजाज, आज 13 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में आज मौसम के मिजाज में बदल आ गया है। कई क्षेत्रों में आंधी चलने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने आज 13 जिलों में आंधी व बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

विभाग के अनुसार,जयपुर, दौसा, टोंक, बूंदी, करौली, सवाई माधोपुर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, सीकर, झुंझुनू, चूरू जिले और आस-पास के क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज सतही हवा के साथ मेघगर्जन व हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से अंधड़ चलने की संभावना है।

आपको बता दें कि प्रदेश में गुरुवार को भी पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दिया। इसके प्रभाव से गुरुवार शाम को मौसम बदल गया। आंधी के बाद हल्की बारिश हुई। बिजली कड़कने के साथ कुछ जगह ओले भी गिरे। इससे मौसम ठंडा होने से लोगों को राहत मिली।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular