







जयपुर Abhayindia.com प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक्टिव मोड पर है। राजे ने पहले धार्मिक यात्रा निकाली और अब वह विभिन्न जिलों का दौरा करने जा रही हैं। इसके साथ ही उनके समर्थकों में भी उत्साह का संचार हो रहा है। आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री राजे आज राजे झुंझुनूं और अलवर के दौरे पर रहेंगी। हालांकि, राजे के विभिन्न ज़िलों के दौरे दिवंगत नेताओं के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करने को लेकर हो रहे हैं, लेकिन इस बीच समर्थक नेता–कार्यकर्ता भी उनके साथ जुट रहे हैं।
बताया जा रहा है कि राजे आज झुंझुनूं के घरडाना खुर्द जाएंगी। यहां वे शहीद कुलदीप राव के पैतृक घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगी। इस दौरान वे राव के परिजनों से मुलाक़ात कर सांत्वना भी देंगी। इसके बाद वे भैसावता स्थित शहीद सुजान सिंह के घर जाकर भी उन्हें श्रद्धांजलि देंगी।इसके बाद अलवर में पूर्व विधायक जीतमल जैन के निधन पर शोक जताने जा सकती है। इसके अलावा वे पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा की पत्नी के निधन पर और वर्तमान जिलाध्यक्ष संजय नरुका के पिता के निधन पर भी शोक जताने उनके निवास जाएंगी। राजे के दौरे की खबर से अलवर और झुंझुनू के समर्थित नेता और कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं। राजे भले ही यहां शोक संवेदनाएं देने के सिलसिले में पहुँच रही हों, लेकिन स्थानीय नेता–कार्यकर्ता उनका ज़ोरदार स्वागत करने को आतुर दिखाई दे रहे हैं।



