Sunday, May 19, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में शीतलहर जारी, कल से मिलेगी कुछ राहत, 25 के बाद...

राजस्‍थान में शीतलहर जारी, कल से मिलेगी कुछ राहत, 25 के बाद बरसेंगे बादल, फिर लौटेगी सर्दी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में शीतलहर का दौर आज भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर व नागौर जिले में शीतलहर चलेगी। बुधवार से शीतलहर से राहत मिलने के आसार है। हालांकि, 25 दिसंबर के बाद बारिश होने से सर्दी एक बार फिर लौट कर आएगी।

इधर, शेखावाटी इलाके में सर्दी का दौर अब जारी है। मंगलवार कों पांचवेंं दिन भी तापमान 0.8 डिग्री के साथ जमाव बिंदू के पास ही रहा। इससे पहले सोमवार को सीकर व झुंझुनूं शहर देश के सबसे ठंडे इलाकों में शामिल रहे। स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार माइनस 0.5 डिग्री तापमान के साथ दोनों शहर देश के सबसे ठंडे शहरों में पहले स्थान पर रहे। आपको बता दें कि इस दौरान फतेहपुर में तापमान माइनस 2.5 डिग्री दर्ज हुआ था। स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार 22 दिसंबर तक पश्चिमी हिमालय के पास ताजा पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है। इससे हवाओं की दिशा बदल जाएगी। उत्तर और पूर्वोत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल छा सकते हैं जो रात के तापमान को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular