जयपुर Abhayindia.com कांग्रेस की जयपुर में 12 दिसंबर को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी महारैली को स्थगित करने को लेकर पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल की ओर से सोनिया गांधी को लिखी गई चिट्ठी को लेकर गुरुवार को जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक में हंगामा मच गया। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। हंगामे के दौरान राजस्थान प्रभारी अजय माकन भी बैठक में मौजूद थे।
आपको बता दें कि रैली की तैयारियों को लेकर बुलाई गई इस बैठक में जैसे ही प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का संबोधन शुरू हुआ। वैसे ही कांग्रेस नेता मित्रोंदय गांधी ने पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल का नाम लेते हुए कहा कि हम लोग रैली को सफल बनाने के लिए गली–गली घूम रहे हैं। और जो लोग अपने दम पर भीड़ एकत्रित कर सकते वही लोग सोनिया गांधी को रैली स्थगित करने के लिए चिट्ठी लिख रहे है। मित्रोदय गांधी ने कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकालना चाहिए, इस पर काफी देर तक हंगामा होता रहा। कांग्रेस विधायक अमीन कागज़ी भी मित्रोंदय गांधी को बैठाने का प्रयास करते रहे। इस दौरान हंगामे से नाराज प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि उन्होंने चिट्ठी लिख कर अच्छा नहीं किया तो आप भी अच्छा नहीं कर रहे हैं आप अनुशासन बनाए रखें। डोटासरा ने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रतिनिधि के रुप में प्रभारी अजय माकन बैठक में मौजूद हैं वह जो फैसला लेंगे वह सही होगा, जिसके बाद मामला शांत हुआ। आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जयपुर शहर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को रैली स्थगित करने की मांग को लेकर चिट्ठी लिखी है।