Friday, May 17, 2024
Hometrendingबीकानेर क्राइम : ज्वैलर्स हड़प गया ढाई लाख के जेवरात, पुलिस केस...

बीकानेर क्राइम : ज्वैलर्स हड़प गया ढाई लाख के जेवरात, पुलिस केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शहर के सराफा जगत में सोने के जेवरात हड़प जाने का मामला उजागर हुआ है। जानकारी के अनुसार कोतवाली इलाके में मां अंबे ज्वैलर्स के स्वर्णकार मुकेश सोनी ने श्रीविश्वकर्मा गेट के पास रहने वाले रतनलाल सोनी पुत्र हीरालाल सोनी को करीब पांच लाख के जेवरात बनाकर दिये थे। इसकी एवज में रतनलाल ने उसे 2.36 लाख का सोना दिया था।

मुकेश सोनी का आरोप है कि करीब ढाई लाख का सोना बाद में पहुंचा देने की बात हुई थी। थोड़े दिन बाद रतनलाल की नियत खराब हो गई और ना तो सोना दिया और ना ही रकम। पीडि़त ने बताया कि कुछ दिन पहले रतनलाल से ढाई लाख का सोना या उसकी एवज में रूपये मांगे तो उसने कहा धमकातें हुए कहा कि तू मुझे जानता नहीं है, हाथ पांव तुड़वा दूंगा। तेरे से जो होता है कर लेना। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में पीडि़त स्वर्णकार मुकेश सोनी की ओर से जरिये अदालती इस्तगासे के तहत आरोपी रतनलाल सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बीकानेर सहित इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट, 9 और 10 को…

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular