Sunday, May 19, 2024
Hometrendingरेलवे: बीकानेर मंडल में चलेगी आठ स्पेशल अनारक्षित ट्रेनें, मिलेगी यात्रियों को...

रेलवे: बीकानेर मंडल में चलेगी आठ स्पेशल अनारक्षित ट्रेनें, मिलेगी यात्रियों को राहत…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रेल में सफर करने वाले आम यात्रियों के लिए खुश खबरी! उत्तर पश्चिमी रेलवे अब यात्रियों की सुविधा के लिए अनारक्षित(पैसेंजर) ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है।

उत्तर पश्चिमी रेलवे के बीकानेर मंडल से आठ अनारक्षित ट्रेनें मार्च चलाई जाएगी। गौरतलब है कि कोरोना के चलते लंबे समय से पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद था, महज आरक्षित ट्रेनें ही चलती थी।

यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में 08 स्पेशल अनारक्षित ट्रेनें प्रतिदिन चलाई जाएगी। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार ट्रेन संख्या 04891-04892 डेगाना-हिसार-डेगाना अनारक्षित 8 डेमू कोच युक्त ट्रेन 01 मार्च से आगामी आदेश तक डेगाना से दोपहर 12:35 बजे रवाना होकर हिसार रात्रि 09:25  बजे पहुंचेगी। यह 03 मार्च से आगामी आदेश तक हिसार से सुबह 06:30 बजे 12 डेमू कोच युक्त रवाना होकर डेगाना दोपहर 02:20 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, सिवानी मार्ग से होकर सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए चलेगी।
ट्रेन04898-04897 हिसार- बीकानेर-हिसार अनारक्षित 8 डेमू कोच युक्त ट्रेन 02 मार्च से आगामी आदेश तक हिसार से रात्रि 02:50 बजे रवाना होकर बीकानेर सुबह 09:20 बजे पहुंचेगी। यह 02 मार्च से आगामी आदेश तक बीकानेर से शाम शाम 06:30 बजे 12 डेमू कोच युक्त रवाना होकर हिसार रात्रि 12:50 बजे पहुंचेगी।

यह ट्रेन डूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, सिवानी मार्ग से होकर सभी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। बीकानेर-चूरू- बीकानेर अनारक्षित 8 डेमू कोच युक्त ट्रेन 02 मार्च से आगामी आदेश तक बीकानेर से रात्रि 10:00 बजे रवाना होकर चूरू दोपहर 02:20 बजे पहुंचेगी। 02 मार्च से आगामी आदेश चूरू से दोपहर 01:25 बजे 12 डेमू कोच युक्त रवाना होकर बीकानेर शाम 05:15 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन डूंगरगढ़, रतनगढ़ मार्ग से होकर सभी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसी तरह रतनगढ़-चूरू अनारक्षित 8 डेमू कोच युक्त रेल ट्रेन 01 मार्च से आगामी आदेश तक रतनगढ़ से दोपहर 12:00 बजे रवाना होकर चूरू दोपहर 01:05 बजे पहुंचेगी।

02 मार्च से आगामी आदेश तक चूरू से दोपहर 01:50 बजे 12 डेमू कोच युक्त ट्रेन रवाना होकर रतनगढ़ दोपहर 03:00 बजे पहुंचेगी। इसी तरह चूरू-जयपुर अनारक्षित 8 डेमू कोच युक्त ट्रेन 01 मार्च से आगामी आदेश तक चूरू से दोपहर 01:40 बजे रवाना होकर जयपुर शाम 06:10 बजे पहुंचेगी।

01 मार्च से आगामी आदेश तक जयपुर से शाम 06:45 बजे 12 डेमू कोच युक्त रवाना होकर चूरू रात्रि 11:30 बजे पहुंचेगी। चूरू- सीकर-चूरू अनारक्षित 8 डेमू कोच युक्त ट्रेन 02 मार्च से आगामी आदेश तक चूरू से सुबह 08:00 बजे रवाना होकर सीकर सुबह 10:10 बजे पहुंचेगी। 02 मार्च से आगामी आदेश सीकर से सुबह 10:40 बजे 12 डेमू कोच युक्त रवाना होकर चूरू दोपहर 12:40 बजे पहुंचेगी। जयपुर-हिसार- जयपुर अनारक्षित 12 डेमू कोच युक्त ट्रेन 01 मार्च से आगामी आदेश तक जयपुर से सुबह 05:15 बजे रवाना होकर हिसार दोपहर 01:40 बजे पहुंचेगी।

वहीं 01 मार्च से आगामी आदेश तक हिसार से दोपहर 02:20 बजे 12 डेमू कोच युक्त ट्रेन रवाना होकर जयपुर रात्रि 10:55 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दौसा,बांदीकुई,गुना, खैरथल,अलवर, रेवाड़ी, चरखीदादरी,भिवानी, हांसी मार्ग से होकर सभी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 04851/04852 मेडतारोड़- रतनगढ़ अनारक्षित 8 डेमू कोच युक्त ट्रेन 01 मार्च से आगामी आदेश तक मेडतारोड़ से सुबह 07:20 बजे रवाना होकर रतनगढ़ दोपहर 12:50 बजे पहुंचेगी। 02 मार्च से आगामी आदेश रतनगढ़ से शाम 05:25 बजे 12 डेमू कोच युक्त ट्रेन मेडतारोड़ रात्रि ११:३० बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन डेगाना,सुजानगढ़ होती हुई ठहराव करेगी।

अभय इंडिया ने उठाया था मुद्दा…

आम यात्रियों के लिए अनारक्षित ट्रेनों का संचालन करने की मांग को लेकर बीते दिनों नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के जोनल अध्यक्ष अनिल व्यास ने अभय इंडिया के माध्यम से मुद्दा उठाया था। व्यास ने रेलवे के उच्च अधिकारियों के समक्ष यह मुद्दा रखा जिसमें बताया गया था कि महज स्पेशल ट्रेनें चलने से आमजन को दोगुना-तीन गुना किराया वहन करना पड़ रहा है।

Preview YouTube video स्पेशल ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों को भी टिकट में नहीं है छूट, बोले रेल श्रमिक नेता अनिल व्यास

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular