





बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका के दीनदयाल सर्किल स्थित आवास के बाहर सोमवार रात कुछ लोगों में आपसी बोलचाल को लेकर मारपीट हो गई। इससे एकबारगी बवाल मच गया, लेकिन बाद में मारपीट करने वाले मौके से भाग गए।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सोमवार रात करीब आठ बजे यूआईटी अध्यक्ष रांका के सरकारी आवास पर भाजपा और स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े लोग आपस में बतिया रहे थे। इस दरम्यान दो युवक वहां आए और एक जने से तकाजा करने लगे। इस बीच दोनों में बोलचाल हो गई। देखते ही देखते तकाजा करने आए युवकों ने उक्त जने के साथ मारपीट शुरू कर दी। इधर, यूआईटी अध्यक्ष से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना का जो समय आप बता रहे हैं उस समय मैं वहां नहीं था।





