Wednesday, April 24, 2024
Hometrendingराजस्‍थान के 8 जिलों में माइनर मिनरल के 71 खनन प्लॉटों की...

राजस्‍थान के 8 जिलों में माइनर मिनरल के 71 खनन प्लॉटों की ई-नीलामी एक से

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में माइंस विभाग ने 8 जिलों में माइनर मिनरल के 71 खनन प्लॉटों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम व जलदाय डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि इन खनन प्लॉटों की एक मार्च से 15 मार्च तक भारत सरकार के ई-प्लेटफार्म पर ई-नीलामी होगी। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि माइंस विभाग ने माइनर मिनरल ग्रेनाइट, क्वार्टज, फेल्सपार, सेंडस्टोन, सिलिकासेंड, मेसेनरी स्टोन, डाइमेंशनल लाईमस्टोन आदि के नीलामी के लिए 71 प्लॉट तैयार किए हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शोक गहलोत के वैध खनन को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक खनिज प्लॉट तैयार कर नीलाम करने के निर्देशों की अनुपालना मे विभाग द्वारा प्रदेश में अधिक से अधिक खनन प्लॉट तैयार कर नीलामी को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि माइंस व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने नीलामी में पारदर्शिता व प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के निर्देशों के क्रम में विभाग द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही विभागीय वेबसाइट व भारत सरकार के पोर्टल पर विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की गई है ताकि अधिक से अधिक लोग दुनिया के किसी भी कोने से नीलामी में हिस्सा ले सकें।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि विभाग द्वारा खनिज प्लॉट तैयार कर नीलामी की कार्यवाही में इस साल अधिक तेजी लाई गई। प्रदेश में 17 फरवरी को ही माइनर-मेजर के 630 खनिज प्लॉटों की ई-नीलामी प्रक्रिया पूरी होने जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा खनिज संभावित क्षेत्रों में खनिज प्लॉट तैयार कर प्राथमिकता से ई नीलामी पर बल दिया जा रहा है ताकि खनिज संपदा के अवैध खनन पर कारगर रोक लगाने के साथ ही वैघ खनन को बढ़ावा दिया जा सके। इसके साथ ही राजस्व छीजत रोकी जा सकें।

निदेशक माइंस संदेश नायक ने बताया कि 71 खनिज प्लॉटों की ई नीलामी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उन्हांने बताया कि एक मार्च से होने वाली नीलामी में सर्वाधिक 31 प्लॉट नागौर के सैनणी, असावरी में मेसेनरी स्टोन के नीलाम होंगे। जैसलमेर हड्डा में डाइमेंशनल लाईमस्टोन के 16 प्लॉटां व जैसलमेर के ही पारेवर में सिलिका सेंड के 2 प्लॉटों की ई नीलामी होगी। भीलवाड़ा के आसीन्द झालरा में ग्रेनाइट के 12 प्लॉटों, सीकर के नृसिंहवाला (पाटन) बनियालानगर (नीम का थाना) में मेसेनरी स्टोन व क्वार्टज के दो प्लॉट, राजसमंद के दोवड़ में क्वार्टज फेल्सपार व ग्रेनाइट के दो प्लॉट, उदयपुर के लसाडिया बोडकी व ईडाना संलूबर में क्वार्टज फेल्सपार व ग्रेनाइट के 4 प्लॉट, जोधपुर के कास्टी बावड़ी में सेंण्डस्टोन मेसेनरी स्टोन के एक प्लॉट और जयपुर कोटपुतली के खेड़ा निहालपुरा में मेसेनरी स्टोन के एक प्लॉट की ई नीलामी की जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के पोर्टल पर एक मार्च से ई नीलामी आंरभ होगी और 15 मार्च, 23 तक जारी रहेगी।

नायक ने बताया कि नीलामी कार्यक्रम को विभागीय वेबसाइट व भारत सरकार के पोर्टल पर प्रदर्शित कर दिया गया है। नीलामी में भाग लेने के इच्छुक विभागीय वेबसाइट व पोर्टल पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular