Saturday, May 4, 2024
Hometrendingबीकानेर के सट्टा बाजार में घुसा भारी सामान से लदा ट्रक, नाले...

बीकानेर के सट्टा बाजार में घुसा भारी सामान से लदा ट्रक, नाले के कवर टूटे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के कोटगेट स्थित सट्टा बाजार में नो एंट्री ज़ोन में आज सुबह एक भारी भरकम सामान से लदा ट्रक घुस गया जिससे इस मार्ग पर बने नाले के ऊपर लगे कवर टूट गए। गनीमत रही कि ट्रक नाले में नहीं गिरा अगर नाले में गिरता है तो इससे बहुत बड़ी जान माल की हानि हो सकती है। इस बारे में सामाजिक कार्यकर्ता चौरू लाल सुथार ने अवगत कराया कि इस मार्ग पर पिछले महीने ही नाले के ऊपर कवर लगाए गए थे लेकिन जो कवर लगाए गए है वे बेहद कमजोर मटेरियल से बने हुए लगाए गए है। यह केवल एक जगह की बात नहीं है अपितु जहांजहां भी ऐसे नालों पर कवर लगाए जाते है उनकी क्वालिटी बिल्कुल ही कमजोर होती है तथा संबंधित विभाग का कोई भी अधिकारी ऐसे गंभीर कार्यों की जांच तक नहीं करते। नतीजा आज कार्य हुआ अगले ही दिन इनके ऊपर से कोई भारी वाहन गुजरा, ये उनका वजन नहीं झेल सकते व टूट जाते है।

सुथार ने बताया कि पूरे शहर के मुख्य मार्गों पर स्थित नालों पर लगाए जाने वाले ढक्कनों की आधिकारिक तौर पर जांच होनी चाहिए कि जो माल लगा है वह सही तो है, अन्यथा अगर इनसे कोई दुर्घटना घटित होती है तो संबंधित ठेकेदार व विभाग के सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।

चौरू लाल सुथार ने अवगत कराया कि अगर जल्दी समय रहते इस ट्रक को सामान खाली करवाकर यहां से नहीं हटाया गया तो जो हालात ट्रक के नीचे स्थित गहरे नाले पर लगे टूटे कवर बता रहे कि दुर्भाग्यवश अगर ट्रक के भार से ट्रक नाले में धंस जाता है तो सीधा ट्रक पास की दुकानों की तरफ गिरेगा व बाज़ार में भीड़ होने व दुकाने खुली होने की वजह से किसी भयंकर दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। लेकिन दोपहर तक न तो ट्रक का माल खाली हुआ व न ही ट्रक को हटाया गया,ट्रक की वजह से सारा रास्ता अवरुद्ध हो गया है।

सुथार ने आगे बताया कि ट्रक को बड़ी ही सावधानी से यहां हटाना पड़ेगा वो भी किसी क्रेन की सहायता से वरना अगर ट्रक को थोड़ा बहुत भी आगे पीछे किया तो यह ट्रक सीधा बिना किसी रुकावट के नाले के अंदर गिरेगा व पास में ही दुकानों पर गिरकर किसी भयंकर दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। जिला प्रशासन को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए व पास वाली सभी दुकानों को तुरंत बंद करवा कर यहां आवागमन बिल्कुल ही बंद कर देना चाहिए ताकि कोई बड़ी दुर्घटना घटित न हो।

सभी 12 राशियों के जातकों के लिए (8 मई से 14 मई तक) का साप्‍ताहिक राशिफल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular