Friday, April 4, 2025
Hometrendingसमाजवादी नेता नटवरलाल व्यास "उघाड़ा" की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा एवं काव्य...

समाजवादी नेता नटवरलाल व्यास “उघाड़ा” की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के जाने-माने समाजवादी जननेता स्व. नटवर लाल व्यास की 77वीं जयंती के अवसर पर चांडक भवन के पास स्थित वाचनालय में नटवरलाल व्यास “उघाड़ा” वेलफेयर सोसायटी की ओर से श्रद्धांजलि सभा एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।

काव्यपाठ में बीकानेर के हिंदी, मारवाड़ी और उर्दू जुबान के सुप्रसिद्ध साहित्यकार जिसमें डॉ. कृष्णा आचार्य, राजाराम स्वर्णकार, विप्लव व्यास, इरशाद अजीज, जुगल किशोर पुरोहित, बाबूलाल छंगाणी, योगेश राजस्थानी, सुनील गज्जानी, जगदीश आचार्य, अक्षिता जोशी आदि ने काव्यपाठ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार विशन मतवाला, प्रेरणा प्रतिष्ठान के प्रेम नारायण व्यास व नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे इम्लाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष विजय कुमार श्रीमाली ने की। इस अवसर पर व्यासजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया एवं उनके जीवन में किए त्याग, संघर्ष और आंदोलनों को याद कर उसके आदर्शो को अपनाने की बात कहीं।

सोसायटी के संयोजक अविनाश व्यास “श्रीधर” ने बताया कि व्यासजी ने अपना सम्पूर्ण जीवन जनहित में समर्पित कर दिया। उनके जीवन की प्रेरणा से सोसायटी के सदस्यों एवं पुष्पलता व्यास ने जरूरतमंद परिवार की महिलाओं को राशन किट तथा बेजुबा पशु पक्षियों के लिए इस भीषण गर्मी को देखते हुवे मिट्टी के परिंडे व सीमेंट की कुंडिया जैसे जल पात्रों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में कॉ. मूलचंद खत्री, अशोक मिस्त्री, नीरज ठाकुर, गोपाल व्यास कुंठित, गौ मित्र धन के महेंद्र जोशी, देवनाथ, मोहित सांखी, रवि शर्मा, अभिषेक व्यास, राम शर्मा, गजानंद छंगाणी, आयुष बोड़ा, देवाशीष आचार्य आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार संजय आचार्य “वरुण” ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular