action logo

बीकानेर में अधिकारी को 12 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रेप

बीकानेर Abhayindia.com भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे के एक अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप किया है।

एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की बीकानेर इकाई को परिवादी दवारा शिकायत दी गई कि उसके कम्‍पोजिट ट्रांसफर ग्रांट बिल पास करने की एवज में नरेन्‍द्र सिवासिया सहायक कार्मिक अधिकारी, उत्‍तर पश्चिम रेलवे, कार्यशाला बीकानेर दवारा 15 रुपए रुपए की रिश्‍वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है। इस पर एसीबी के एएसपी रजनीश पूनियां से शिकायत का सत्‍यापन कराया गया।

एसीबी के एएसपी रजनीश पूनियां के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए टीम ने नार्दन वेस्टर्न रेलवे में असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर नरेंद्र सिवासिया को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। ट्रेप की कार्यवाही पुलिस निरीक्षक आनंद मिश्रा व टीम की ओर से की गई।

एसीबी के एएसपी पूनियां ने बताया कि एसीबी के अतिरिक्‍त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी के निवास एवं अन्‍य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी दवारा मामले में भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनिय‍म के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।