Wednesday, January 22, 2025
Hometrendingपरिवहन विभाग की टीम पर अवैध वसूली के आरोप, पुलिस अधीक्षक से...

परिवहन विभाग की टीम पर अवैध वसूली के आरोप, पुलिस अधीक्षक से मिले विधायक, जिला प्रमुख और जिलाध्यक्ष

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भारतमाला रोड वाहनों की चैकिंग के नाम पर चालकों को परेशान कर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर मंगलवार को नोखा विधायक सुशीला डूडी, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल और देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्यवाही करने की मांग की।

पीड़ित सहीराम पुत्र मोहनलाल निवासी बासी ने बताया कि वह तथा चालक चरनजीत सिंह ट्रेलर नम्बर आरजे 07 जीडी 1581 में गुजरात से कोयला भरकर पंजाब भारतमाला रोड से लेजा रहे थे। इस दरम्‍यान 19 जनवरी को सुबह 11:00 बजे लगभग देसलसर फांटा के पास आरटीओ की गाड़ी में सवार एसआई सुरेश कुमार व 04 अन्य सिपाहियों ने मेरी गाड़ी को रुकवाया, कागजात मांगे। हमने बिल्टी व अन्य सभी कागज दिखा दिये, तब उन्होंने ओवरलोड होने की बात कही।हमने कहा अंडरलोड है तथा प्रमाण भी दिया। तब सुरेशकुमार ने दो हजार रुपये मांगे, हमने देने इनकार कर दिया। इस पर एसआई और अन्य सिपाहियों ने हमें धक्का देकर गाड़ी के नीचे पटककर गाड़ी की चाबी, जेब से तीस हजार रुपये व गाड़ी के कागजात छीनकर ले गए। इसी आशय की एक एफआईआर हमने देशनोक पुलिस थाना में 20 जनवरी को दर्ज करवाई है।

नोखा विधायक डूडी ने कहा कि यह सरासर अन्याय है दोषी सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिये। जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कहा कि वर्दी और पद के दुरुपयोग करने के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा भारतमाला पर हो रही अवैध वसूली के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में कड़ी कार्यवाही नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

जिला कांग्रेस संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में जिपस जितेन्द्र कस्वां, राजपाल कुलहरि, श्रवण जाखड़, जेठाराम, दानाराम, गिरधारी कूकना, पप्पू गोदारा, बुधराम सियाग, महावीर, बजरंग, रमेश पूनियां शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular