








बीकानेर Abhayindia.com शहर के करणी औद्योगिक एरिया में दुखदायी घटना सामने आई है। यहां वूलन मिल के सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे तीन सफाई कर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शिवबाड़ी निवासी सफाईकर्मी सागर, अनिल और गणेश करणी औद्योगिक क्षेत्र की एक वूलन मिल के सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे थे। इस दौरान तीनों अचेत हो गये जिन्हे पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार वूलन फैक्ट्री मालिक ने मजदूरों को बुलाया था।



