खेल डेस्क। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में बुधवार का दिन भारत के लिए शानदार रहा। भारतीय पहलवान रवि दहिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। दहिया ने 57 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के सनायेव नूरिस्लाम को हराया। इसके साथ ही रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए चौथा मेडल पक्का कर लिया है। अब वे फाइनल में गोल्ड जीतने के इरादे से उतरेंगे। वहीं, भारतीय महिला हॉकी टीम का ओलंपिक में पहली बार गोल्ड जीतने का सपना दुनिया की दूसरे नंबर की टीम अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में 2-1 से जीत के साथ तोड़ दिया। भारत के पास अभी भी कांस्य पदक जीतने का मौका है जिसके लिये शुक्रवार को उसका सामना ग्रेट ब्रिटेन से होगा। भारत की स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने महिला वेल्टरवेट वर्ग (69 किग्रा) के सेमीफाइनल में तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ शिकस्त के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया। भारतीय पहलवान दीपक पूनिया 86 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में अमेरिका के 2018 विश्व चैम्पियन डेविड मौरिस टेलर से एकतरफा मुकाबले में हार गए। हालांकि, पूनिया के पास अभी भी कांस्य पदक जीतने का मौका है। मेडल की बड़ी उम्मीद माने जा रहे नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर के साथ 83.50 मीटर का क्वॉलिफिकेशन मार्क हासिल कर लिया। आपकों बता दें कि नीरज ने 2018 के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। तब उन्होंने 88.06 मीटर दूर भाला फेंका था।
- Advertisment -