







बीकानेर Abhayindia.com तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्य सपन बर्मन ने कहा है कि वर्तमान समय में देश के राजनीतिक हालात खराब है।
हर वर्ग परेशान है। अपनी संक्षिप्त निजी यात्रा पर हाल ही में बीकानेर आए बर्मन ने ‘अभय इंडिया’ के साथ खास बातचीत की। इस दौरान वे राजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कई मुद्दों पर बोले। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आज केन्द्र सरकार ने सभी की 12 बजा दी है, इस शासन में हर वर्ग परेशान है।
खासकर आम तबका, हिन्दुस्तान के जो आम लोग है, उनके सामने स्थिति विकट है। आज हर क्षेत्र में निजीकरण हावी है। सरकार रेलवे का निजीकरण कर रही है, बीमा,कोल,बैंकों को निजीकरण की ओर धकेल रही हैं।
निजीकरण होने के बाद प्लेटफार्म टिकट ही 50 रुपए हो जाएगा। आमजन के लिए रेल का सफर करना दुभर हो जाएगा। क्योंकि निजीकरण के बाद आम आदमी की जेब पर भार बढ़ेगा। किराये को लेकर कंपनियों की मनमर्जी रहेगी।
चंद पूंजीपत्तियों की सरकार…
तृणमूल नेता ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार आम आदमी की हो ही नहीं सकती, जब हर क्षेत्र का निजीकरण हो रहा है, तो ऐसा लगता है कि यह सरकार चंद उद्योगपत्तियों की सरकार है। इसमें हर वर्ग त्रस्त है, फिर चाहे वो किसान हो, मजदूर हो, आमजन हो, बेरोजगार नौजवान हो किसी का भला नहीं किया, सभी को यह धोखा दे रहे हैं।
आज बेरोजगारी बढ़ रही है।
कोरोना काल में देशभर में बेरोजगारी बढ़ी है। केन्द्र में बैठी सरकार ने क्या कदम उठाया, इस कोरोना संकट में हर जगह सामाजिक संस्थाएं ही लोगों के काम आई है।
सरकार ने नहीं की किट…
कोरोना की स्थिति को देखते हुए पश्चिमी बंगाल में मरीजों को सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है, लेकिन केन्द्र सरकार से किसी तरह किट नहीं मिलती।
राज्य सरकार अपने स्तर पर ही मरीजों को उपाचार कर रही है। केन्द्र सरकार ने शुरुआती दौर में ही यदि अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाई होती, या पुख्ता बंदोबस्त किए होते तो स्थिति दूसरी होती।
प्रवासियों को पहुंचाया…
अपने को पार्टी का एक कार्यकर्ता बताते हुए बर्मन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान राजस्थानी लोगों को अपने-अपने घर भेजने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने पूरी निष्ठा के साथ काम किया।
बीकानेरी लोगों में है अपनापन..
तृणमूल कांग्रेस के नेता को बीकानेर से गहरा लगाव है। कोलकाता और बीकानेर में समानता के सवाल पर बर्मन ने कहा कि ऐसा लगता है कि दोनों ही शहर एक दूसरे के भाई है…यहां के लोगों में प्रेम, भाईचार और अतिथि सत्कार की जो भावना है वो हर बार यहां तक खींच लाती है।
भैरुंजी के प्रति श्रद्धा
सपन बर्मन ने बताया कि कोड़मदेसर, सियाणा भैरुंजी के प्रति उनके मन में अटूट श्रद्धा और आस्था है। उनके दर्शन के लिए यहां हर बार आते हैं, बीते चार माह में कोरोना और लॉकडाउन के कारण इस बार मेला नहीं भरा और वो बीकानेर नहीं आ सके, लेकिन अभी सक्षिप्त यात्रा के दौरान उन्होंने कोड़मदेसर भैरुंजी के दर्शन कर इस महामारी से देश को निजात दिलाने की प्रार्थना की।
By-Ramesh Bissa



