








बीकानेर Abhayindia.com समाज सेवा का महत्व आज के दौर में बढ़ता जा रहा है। जहां एक ओर लोग अपने व्यक्तिगत जीवन में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर बीकाणा ब्लड सेवा समिति के उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह (गज्जू बन्ना) जैसे कुछ लोग अपनी ज़िंदगी दूसरों की सेवा में समर्पित कर रहे हैं। गज्जू बन्ना ने 19 सितम्बर 24 को कल्याणसर से आई पूनम देवी 51 वर्षीय कैंसर पिड़ित महिला को 27वीं प्लेटलेट्स दान की थी। इसके बाद आज पुनः एनीमिया पीड़ित महिला की आपात जान बचाने के लिए महज 5 दिन बाद प्लेटलेट्स दान कर जता दिया कि इससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है।
बीकाणा ब्लड सेवा समिति के उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह (गज्जू बन्ना) ने अपनी 28वां रक्तदान प्लेटलेट्स (SDP) के रूप में जैसलमेर से आई 16 वर्षीय अनीमिया की मरीज रहमत बानो की जान बचाने के लिए प्लेटलेट्स दान कर यह साबित कर दिखाया कि सेवा करने के लिए आपमें सिर्फ जज्बे और हौसले की आवश्यकता होती है। उनका यह कदम न केवल प्रेरणादायक है बल्कि एक शिक्षा भी है कि कैसे एक व्यक्ति की निःस्वार्थ सेवा कई ज़िंदगियों को बचा सकती है।
गजेन्द्र सिंह के इस पुण्य कार्य के लिए बीकाणा ब्लड सेवा समिति के संस्थापक रवि व्यास पारीक, दीपक सारस्वत अध्यक्ष, अनुराधा उपाध्यक्ष महिला संगठन, विक्रम सिंह उपाध्यक्ष, जयशंकर शर्मा सचिव, विष्णु गोपाल खत्री सचिव, घनश्याम कुचेरिया, प्रवीण गहलोत, फारूक, एडवोकेट श्याम कठातला महामंत्री, दीपक शर्मा सह-सचिव, सुभाष स्वामी सह-सचिव, कपिल कुमार दुबे सह-सचिव एवं अंशुल बजाज ने आभार व्यक्त किया।





