Friday, May 17, 2024
Homeबीकानेरगरज का वार्षिकोत्सव : पत्रकारिता के समक्ष चुनौतियों पर चर्चा, प्रतिभाओं का सम्मान

गरज का वार्षिकोत्सव : पत्रकारिता के समक्ष चुनौतियों पर चर्चा, प्रतिभाओं का सम्मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला मुख्यालय से प्रकाशित गरज समाचार पत्र का वार्षिकोत्सव रविवार को बीकानेर जिला उद्योग संघ कार्यालय में समारोह पूर्वक मनाया गया। वरिष्ठ उद्यमी बंसत डागा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में पूर्व न्यास चैयरमेन महावीर रांका, हाजी मकसूद अहमद, जिला उद्योग संघ अध्यक्ष डीपी पचीसिया, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पुगलिया, कांग्रेस नेता हाजी अब्‍दुल मजीद खोखर, युवा उद्यमी विजय नौलखा विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए।

समारोह में वक्ताओं ने पत्रकारिता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारिता चौथा मजबूत स्तम्भ है। वक्ताओं ने कहा कि आजादी के दौर से हमारे देश में पत्रकारों ने लगातार चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन अपने दायित्‍व से विमुख नहीं हुए। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

‘सनातन संस्कृति और गाय’ व गंगा जीवन का आधार : भावनाथ

समाचार पत्र के संपादक रमजान मुगल ने बताया कि समारोह में अजमेर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. वीबी सिंह, कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. पिंटू नाहटा, ट्रोमा सेंटर प्रभारी डॉ. बीएल मीणा, वरिष्ठ पत्रकार श्याम मारू, ब्रजमोहन रामावत, वरिष्ठ अधिवक्ता हाजी मकबूल अहमद समेत गणमान्यजन मौजूद थे। समारोह का संचालन किशोर सर ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular