





बीकानेर Abhayindia.com पैरालंपिक समिति ऑफ़ इंडिया की ओर से चेन्नई में 17 फरवरी 21 फरवरी तक राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। इस चैम्पियनशिप में एसएमएस दिव्यांग सेवा संस्थान के तीन खिलाडिय़ों का भी चयन हुआ है।
एसएमएस दिव्यांग सेवा संस्थान की अध्यक्ष मंजू गुलगुलिया ने बताया कि तीनों दिव्यांग खिलाडिय़ों में शोभा पंचारिया 400 मीटर दौड़, शॉटपुट, डिस्कस में तथा दुर्गा गहलोत शॉटपुट, डिसकस क्लब, थ्रो में एवं नवरत्न सुथार डिसकस और शॉटपुट प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
अध्यक्ष मंजू गुलगुलिया ने बताया कि यह खिलाड़ी भीनासर स्थित मुरलीमनोहर मैदान में अभ्यास करते हैं। तीनों खिलाडिय़ों को मेघराज सेठिया, रिद्धकरण सेठिया द्वारा खिलाडिय़ों का अभिनन्दन किया गया। इस दौरान नारायणी देवी सेठिया, शांता भूरा, ममता भाटी, सरोज संचेती, निशा कुमारी, कोच संतोष कुमार, नरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।





