बीकानेर Abhayindia.com श्री जैन पब्लिक स्कूल (एसजेपीएस) में बाल सप्ताह के तहत ‘त्रि-दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव’ का आगाज माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान विद्यालय अध्यक्ष विजय कुमार कोचर, सचिव सी.ए. माणक चंद कोचर, सी.ई.ओ. सीमा जैन, उपप्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी, समिति सदस्य निर्मल पारख एवं विजय कुमार बाँठिया ने माला, शॉल, साफा, बुके एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। वार्षिक खेल उत्सव के तहत कक्षा प्रथम से बारहवीं तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिनमें बॉस्केट बॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, खो-खो, दौड़ प्रतियोगिताएँ एवं अनेक एथलेटिक गतिविधियां करवाई जाएगी।
इस अवसर पर बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने पहला गोल कर किया। उन्होंने जिला स्तर पर होने वाली 66वीं बॉस्केट बॉल टूर्नांमेंट 2022-23 अण्डर 19 गर्ल्स में रनरअप ट्रॉफी, टेबल-टेनिस अण्डर-19 बॉयज में नलिन माथुर गोल्ड मेडल, टेबल-टेनिस अण्डर-17 गर्ल्स सुहानी सेठी, अस्मि जैन व धीरज कोचर गोल्ड मेडल, बॉस्केट बॉल बॉयज अण्डर-19 में कपिल चौधरी ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ ट्रॉफी प्राप्त कर चुके बच्चों का मंच पर सम्मान किया। राज्य स्तर पर चयनित होने वाले विद्यार्थीयों कपिल चौधरी, वैभव सियाग, देव कपूर, मिमांसा चौहान, स्वाति शर्मा, सुहानी सेठी व अस्मि जैन को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को उचित शिक्षा देकर जीवन में उसके सही उपयोग व हर परिवर्तन में सकारात्मक रवैये से सोचने व उसी अनुरूप कार्य करने हेतु प्रेरित किया। विद्यालय कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए खेल का बच्चों के जीवन में विशेष प्रेम व महत्व बताया। जिससे उनमें सहयोग, समर्पण, दृढ निश्चय व दृढ मनोबल का संचार होता है।
विद्यालय अध्यक्ष विजय कुमार कोचर ने बच्चों में शारीरिक व मानसिक विकास व उनको तनावमुक्त करने के लिए खेल की भूमिका को स्पष्ट किया। सचिव सी.ए. माणक चंद कोचर ने वार्षिक खेल उत्सव से बच्चों के चेहरों की मुस्कुराहट व उनके उर्जामय स्वरूप से उनकी खुशी को जाहिर किया तथा उपस्थित सभी जन का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्योति मिश्रा ने किया।