Sunday, May 19, 2024
Hometrendingतीन बाल श्रमिकों का किया रेस्क्यू, नियोजकों के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर

तीन बाल श्रमिकों का किया रेस्क्यू, नियोजकों के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला स्तरीय बाल श्रम उन्मूलन टीम द्वारा शुक्रवार को तीन बाल श्रमिकों का रेस्क्यू के ई.एम रोड स्थित प्रतिष्ठानों से किया गया तथा इनके नियोजकों के विरुद्ध कोटगेट थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई।

रेस्क्यू टीम के प्रभारी तथा किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अरविन्द सिंह सेंगर ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार बाल श्रम उन्मूलन के लिए सतत एवं सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर नियोजकों को जागरूक करने के लिए बाल श्रम से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी भी दी जा रही है, जिससे 18 वर्ष से कम आयु के बालकों से बाल श्रम नहीं करवाया जाए। बाल श्रम उन्मूलन टीम में श्रम विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज कुमार, चाइल्ड लाइन के सदस्य भवानी शंकर, सुमन चौधरी तथा एएचटीयू से रामनिवास व कैलाश मीणा व कोटगेट थाने से बाल कल्याण अधिकारी कमला साथ रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular