







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में बाइक चोरी का एक रोचक मामला सामने आया है। मामले के अनुसार, रानीबाजार इंडिस्ट्रयल एरिया में लक्की स्कूल के पास स्थित भाजपा के युवा नेता मनीष सोनी के घर के आगे से उनकी बाइक एक चोर चुरा कर ले गया। बाद में संभवत: उसे ख्याल आया कि घर के आगे सीसीटीवी कैमरे लगे है तो वह कुछ ही देर बाद चुराई गई बाइक वापस वहीं छोड़ गया। बाइक को चुराने और उसे वापस उसी जगह पर छोड़ने की घटना सोनी के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
आपको बता दें कि इस मामले में खास बात यह है कि चोर जब बाइक को चुराने आया तब उसका चेहरा ढंका हुआ नहीं था लेकिन जब वापस बाइक को छोड़ने आया तब उसने अपने चेहरे को कपड़े से ढंक रखा था। भाजपा नेता सोनी ने बताया कि उन्होंने कोटगेट पुलिस थाना को घटना से अवगत करा दिया है।



