Saturday, April 20, 2024
Hometrendingबीकानेर में विधायक-एसएचओ विवाद में सामने आए दोनों के ये बयान...

बीकानेर में विधायक-एसएचओ विवाद में सामने आए दोनों के ये बयान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर के रतनबिहारी पार्क में शुक्रवार सुबह लूनकरणसर विधायक सुमित गोदारा और कोटगेट सीआई धरम पूनिया में जबरदस्त टकराहट हो गई और मामला इस कदर गरमा गया कि मौके पर मौजूद लोगों को बीच बचाव करना पड़ा। जानकारी के अनुसार विधायक सुमित गोदारा अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पेयजल की समस्याओं को लेकर समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पर जलदाय मंत्री के खिलाफ धरना प्रदर्शन के लिये आये थे। उनका जुलूस रतन बिहार पार्क से रवाना होना था।

जहां खड़ी पानी के कैम्परों की एक गाड़ी को हटाने की बात को लेकर मौके पर मौजूद सीआई धरम पूनिया के साथ उनकी झड़प हो गई और दोनों के बीच जोरदार तनातनी हो गई तथा नौबत हाथापाई तक पहुंच गई लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर दिया।

करीब पांच मिनट तक चले इस घटनाक्रम के दौरान विधायक गोदारा ने सीआई पूनिया को जमकर खरी-खोटी सुनाई और उन्हे मंत्री का दलाल तक कह डाला। वहीं, सीआई पूनिया भी तैश में आये गये और तल्ख अंदाज में विधायक गोदारा को मर्यादा रहने की हिदायत दे डाली। इसके बाद मौके पर मौजूद विधायक के समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद विधायक गोदारा की अगुवाई में जुलुस के रूप में कलक्टरी पहुंचे ग्रामीणों ने लूणकरणसर उपखंड समेत जिलेभर में विकराल हुई पेयजल समस्या को लेकर अतिरिक्त कलक्टर शहर सुनिता चौधरी के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि बीकानेर जिले में पेयजल की समस्या विकराल हो चुकी है। ग्रामीण इलाकों में लोग पानी के लिये हाय-तौबा मचा रहे है। ज्ञापन देने वालों में भाजपा नेता मालदास स्वामी, जयस्वरूप नाई, श्रवण सारस्वत, सत्यनारायण ज्याणी, जुगल सिंह पडि़हार समेत भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

मेरा नहीं जनता का अपमान : विधायक गोदारा

रतनबिहारी पार्क में सीआई धरम पूनिया के साथ हुई टकराहट के मुद्दे को लेकर मीडिया से हुई बातचीत में विधायक गोदारा ने कहा कि रतन बिहारी पार्क में अपने सियासी आका का खुश करने के लिये सीआई धरम पूनिया ने मेरा नहीं लूणकरणसर की जनता का अपमान किया है, जो बर्दाश्त नहीं होगा। कांग्रेस राज में पुलिस इस कदर बेकाबू हो गई है कि सीआई स्तर के अधिकारी सरेआम जन प्रतिनिधियों से उलझने लगे है। उन्होंने कहा कि मौके पर ऐसे कोई बात ही नहीं दी थी पुलिस को दखलदांजी करने पड़े।

इसके बावजूद सीआई कोटगेट धरम पूनिया वहां आकर मेरे साथ उलझ गये। विधायक ने कहा कि हम तो संवैधानिक रूप से जुलूस निकालने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन हमारी गाडिय़ों पर जलदाय मंत्री बीडी कल्ला के खिलाफ लगे पोस्टरों को देखकर सीआई धरम पूनिया का मिजाज गरमा गया और वह पहले हमारे कार्यकर्ताओं से फिर मेरे साथ आकर उलझ गये। धमकाते हुए पानी के कैंपर की गाड़ी हटाने को कहा। मैंने धीरजता रखने को कहा तो ताव खाकर मेरे गले पडऩे लगे, हाथापाई पर आमदा हो गये। विधायक गोदारा ने कहा कि अब पुलिस अधिकारी इस तरह ताव दिखाकर जनप्रतिनिधियों को दबाने का प्रयास करेंगे तो बर्दाश्त नहीं होगा। विधायक ने कहा कि इस मामले को लेकर मैं विधानसभा में विशेष अधिकार हनन समिति के समक्ष रखूंगा। सीआई के खिलाफ कार्यवाही के लिये प्रदेश पुलिस के उच्‍च अफसरों को शिकायत पहुंचाई जायेगी।

पता नहीं क्यों, उन्हें मेरा रवैया गलत लगा : धरम पूनिया

रतन बिहारी पार्क में विधायक सुमित गोदारा के साथ हुई टकराहट के मामले को लेकर सीआई कोटगेट धरम पूनिया ने कहा कि पुलिस मौके पर कानून व्यवस्था की ड्यूटी के लिये तैनात थी,पार्क में एक गाड़ी नो पॉर्किग में खड़ी थी। मैंने तो जुलूस के रास्ते में आ रही उस गाड़ी को हटाने का लिया कहा था। पता नहीं क्यों विधायक गोदारा को मेरा रवैया गलत लगा और वह मेरे साथ अभद्रता करने लगे। अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया और भिडऩे के लिये तैयार हो गये। पुलिस ने मौके पर पूरा संयम रखा, लेकिन विधायक और उनके समर्थक माहौल गरमाने पर आमदा हो गये। सीआई ने बताया कि कोरोना संक्रमण की आपदा में जिला प्रशासन ने जो एडवाजइरी जारी कर रखी है उसके मुताबिक जुलूस या सभा में पचास से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते, लेकिन विधायक गोदारा के साथ सैकड़ों की तादाद में भीड़ मौजूद थी। ऐसे में पुलिस को मौके पर सतकर्ता बरतनी पड़ी, लेकिन पुलिस का यह रवैया विधायक गोदारा की बर्दाश्त से बाहर हो गया। सीआई ने कहा कि जनप्रतिधियों को ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular