Thursday, March 6, 2025
Hometrendingबीकानेर में 1 फरवरी को विभिन्‍न क्षेत्रों में अलग-अलग समय बिजली कटौती...

बीकानेर में 1 फरवरी को विभिन्‍न क्षेत्रों में अलग-अलग समय बिजली कटौती रहेगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ों की छटांई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान शनिवार 01 फरवरी को विभिन्‍न क्षेत्रों में अलग-अलग समय बिजली कटौती रहेगी।

दोपहर 02:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक चोपड़ाबाड़ी, जगदंबा एसटीडी के पास, मथुरा नगर, बद्री भेरू मंदिर, सोहन जी बाड़ी, रामचंदर जी की बाड़ी।

प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक फिल्टर प्लांट, कृषि विश्वविद्यालय, ऑडी मोटर्स, बीछवाल रोड।

इसी तरह प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक वैष्णो धाम, मंडा और मरुधर इंजीनियरिंग कॉलेज और ग्रामीण, मोदी एक्वा, जेपी रोड, मरुधर, आर.के. पुरम, पीपा फैक्ट्री के पास, शताब्दी कॉलोनी, बन्नाथ होटल के पास, सरिता बिहार कॉलोनी, वैष्णो बिहार बी-ब्लॉक, जयपुर चौराहा, राधा स्वामी सत्संग और आसपास का क्षेत्र, हेरिटेज रिजॉर्ट, थार एक्सोटिका रिजॉर्ट जैन ढाबा के पास, जयपुर रोड, साईं विहार कॉलोनी, जीवन रक्षा कंप्लीट कैंसर हॉस्पिटल, नाहटा फार्म, वृंदाबन गेट के पास, होटल वेस्टा, मंडा मोटर्स के पास बिजली कटौती रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular