








बीकानेर Abhayindia.com कोटगेट थाना क्षेत्र के गेरसरिया मोहल्ले में घूम रहे एक कबाड़ वाले को बच्चे उठाने वाला समझ लेने से एकबारगी हंगामा मच गया। बाद में पुलिस की पूछताछ से मामला साफ हो गया। असल में, वह शख्स बच्चे उठाना वाला नहीं, बल्कि कबाड़ उठाने वाला निकला। हालांकि, इस शख्स के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
कोटगेट थानाप्रभारी मनोज माचरा ने बताया कि आज सुबह गेरसरिया मोहल्ले में मघानाथ नाम का शख्स कबाड़ खरीदने के लिए घूम रहा था। इसी दौरान एक बच्चा गली के बीचोंबीच आया। कबाड़ी वाले ने उसे साइड जाने को कहा। एक महिला ने यह देख गलतफहमी से उसे बच्चे उठाने वाला समझ लिया। इसके बाद लोगों ने कबाड़ी को घेर कर वहीं रोक लिया। जिस पाउडर को बेहोशी की दवा समझा जा रहा था उसे एक युवक ने सूंघकर जांच की तो वह बेहोश नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार वह बेहोशी की दवा नहीं बल्कि सर्फ था।





