Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर महापौर चुनाव के लिए सुबह इतने बजे शुरू होगी मतदान की...

बीकानेर महापौर चुनाव के लिए सुबह इतने बजे शुरू होगी मतदान की प्रक्रिया…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने सोमवार शाम को  नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण किया। यहाँ मंगलवार को होेने वाले महापौर चुनाव के लिए मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है। उन्होंने कानून-व्यवस्था के साथ-साथ निगम के आसपास की जाने वाली यातायात व्यवस्था तथा मतदान से जुड़ी संपूर्ण व्यवस्थाओ को देखा।

गौतम ने नगर निगम के सभा हाॅल में रिटर्निंग अधिकारी तथा मतदान दल के अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था और पार्षदों द्वारा की जाने वाली मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी हासिल की। उन्होंने मतदान दल में लगे अधिकारियों से उनके द्वारा संपादित की जाने वाली चुनाव प्रक्रिया के बारे में भी पूछा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी अपने-अपने दायित्व का निर्वह्न पूर्ण संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ करें।

बीकानेर भाजपा मंडल चुनाव में आवेदनों पर विचार शुरू…

उन्होंने बताया कि महापौर के लिए मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। अगर सभी 80 पार्षदों द्वारा 2 बजे से पूर्व ही मतदान कर दिया जाता है, तो मतदान पूर्ण होने के तुरन्त पश्चात मतगणना की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

यूआईटी बीकानेर में लाखों रूपये के फर्जी भुगतान के मामले में आरोपियों की जमानत खारिज

उन्होंने निगम परिसर के अन्दर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों से पूर्ण जानकारी ली और कहा कि आने वाले व्यक्ति को सम्मानजनक तरीके से बैठने की व्यवस्था मिले, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, साथ ही निगम परिसर के बाहर आस-पास के क्षेत्र में किसी भी प्रकार से यातायात बाधित न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान आयुक्त नगर निगम डाॅ. प्रदीप के. गवांडे, रिटर्निंग अधिकारी मेघराज सिंह मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुश्री सुनीता चौधरी सहित चुनाव कार्य से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बीकानेर : बंद मकान में चोरों की सैंधमारी, लाखों का सामान…

बीकानेर में ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिये सख्ती, कारावास-जुर्माना …

 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular