Friday, September 20, 2024
Hometrendingराशन डीलरों से राज्य सरकार की वार्ता जारी, शीघ्र सुचारू होगी वितरण...

राशन डीलरों से राज्य सरकार की वार्ता जारी, शीघ्र सुचारू होगी वितरण की व्यवस्था

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश में राशन वितरण व्यवस्था सुचारू करने के लिए राज्य सरकार द्वारा राशन डीलर्स से उनकी मांगों के संबंध में चर्चा की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उनकी समस्याओं का समाधान कर नियमित राशन वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा एवं उन्हें न्याय प्रदान करने हेतु राज्यस्तरीय फेसिलिटेशन एण्ड मीडिएशन सेंटर के भवन निर्माण के लिए 19 अक्टूबर, 2015 को जयपुर में भूमि आवंटित की गई। वर्ष 2023-24 के बजट में इस भूमि पर भवन की घोषणा की गई, लेकिन बजट के अभाव में इसका कार्य नहीं हो पाया।

इससे पहले विधायक गोपाल शर्मा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश की 25 हजार 500 सक्रिय राशन की दुकानों पर digital weigh bridges उपलब्ध करवाकर नवीन 4जी पॉईंट ऑफ सेल (pos) से जोड़ा जा चुका हैं। इन शेष दुकानों के सक्रिय होने पर आवश्यकतानुसार digital weigh bridges नवीन 4जी पॉईंट ऑफ सेल (pos) से जोडे जाने के लिए समस्त जिला रसद अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि यह सेन्टर हसनपुरा जयपुर में आवंटित भूमि पर निर्मित किया जाना है, जिसका निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ। वित्तीय वर्ष 2023-2024 में इस पर कोई राशि व्यय नहीं की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular