Sunday, May 19, 2024
Hometrendingचिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया को अगस्त तक पूरा किया जाएगा : आयुर्वेद...

चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया को अगस्त तक पूरा किया जाएगा : आयुर्वेद राज्यमंत्री

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि आगामी अगस्त माह तक आयुर्वेद चिकित्सकों के 652 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा चिकित्सकों के 135 पदों पर डीपीसी प्रक्रिया पूर्ण कर मंजूरी के लिए वित्त विभाग के पास भेजी गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि  इस भर्ती और पदोन्नति के बाद विभाग को 787 चिकित्सक उपलब्ध हो जाएंगे जिससे पिण्डवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी आयुर्वेद चिकित्सकों के रिक्त पदों को भर दिया जाएगा।

आयुर्वेद राज्यमंत्री प्रश्नकाल में सदस्यों द्वारा पूरक प्रश्न पूछे जाने के दौरान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा हस्तक्षेप कर जानकारी चाहने पर अपना जवाब दे रहे थे। इससे पहले सदस्य समाराम गरासिया के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में डॉ. गर्ग ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र पिण्डवाडा में आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों के कुल 31 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 21 पर चिकित्सक कार्यरत हैं एवं 10 पद रिक्त हैं। उन्होंने इसका विवरण सदन के पटल पर रखा।

आयुर्वेद राज्यमंत्री ने बताया कि चिकित्साधिकारियों के 652 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद विभाग के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र आबू पिण्डवाडा में एक चिकित्सालय एवं 27 औषधालय संचालित हैं। उन्होंने इस दौरान क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कब-कब से पद रिक्त है उसकी भी जानकारी प्रस्तुत की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular